Dhanteras 2024 : धनतेरस को क्या करते हैं, यहां जानें महत्व और शुभ मुहूर्त

When is Dhanteras 2024 : आइए जानते हैं इस साल कब है धनतेरस, महत्व और पूजा मुहूर्त,ताकि आप धन के देवता कुबेर और धन्वंतरी की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर सकें. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धनतेरस (Dhanteras 2024) के दिन सोना-चांदी, बर्तन, प्रॉपर्टी, झाड़ू खरीदने का रिवाज है. 

Dhanteras Significance : दिवाली के दो दिन पहले धनतेरस (dhanteras 2024) मनाया जाता है. इसे त्रोयदशी या धन्वंतरि जयंती (dhanvantari) भी कहा जाता है. इस दिन से दिवाली (Diwali 2024) की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान धन्वंतरी समुद्र मंथन से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल धनतेरस कब है, महत्व और पूजा मुहूर्त, ताकि आप धन के देवता कुबेर और धन्वंतरी की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर सकें. 

धनतेरस कब है 2024 - When is Dhanteras 2024

धनतेरस इस साल 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. 

धनतेरस पूजा मुहूर्त 2024 - Dhanteras Puja Muhurta 2024

धनतेरस त्रयोदशी तिथि प्रारंभ 29 अक्टूबर 2024 दोपहर 10 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा, जो 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर 01 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगा.

धनतेरस का महत्व - Significance of dhanteras

धनतेरस (Dhanteras 2024) के दिन सोना-चांदी, बर्तन, प्रॉपर्टी, झाड़ू खरीदने जाता है. 

धनतेरस पर धन के देवता कुबेर और धन्वंतरी की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है.

वहीं, इस दिन शाम के वक्त घर की चौखट पर यम के नाम के दीए जलाकर रखे जाते हैं.

मान्यता तो यह भी है कि धनतेरस के दौरान देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए नए सामान खरीदने से घर में सौभाग्य, सुख और समृद्धि आती है.

यह भी मान्यता है कि जो लोग इस त्योहार पर भगवान धन्वंतरी की पूजा करते हैं, उन्हें सभी प्रकार की बीमारियों और कष्टों से मुक्ति मिल सकती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?
Topics mentioned in this article