Dhanteras Wishes: धनतेरस पर दीजिए सभी को शुभकामनाएं, महालक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद 

Happy Dhanteras: धनतेरस के अवसर पर नई वस्तुएं और गहने आदि खरीदना बेहद अच्छा माना जाता है. यहां दिए बधाई संदेश आप भी भेज सकते हैं अपने परिचितों को. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Dhanteras Wishes 2023: इस तरह धनतेरस पर दीजिए सभी को शुभकामनाएं. 

Dhanteras Wishes: धनतेरस पर मान्यतानुसार महालक्ष्मी (Ma Lakshmi) और कोषाध्यक्श कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन सोने-चांदी के सिक्के, बर्तन और गहने आदि खरीदे जाते हैं. अन्य धातुओं के सामान खरीदना भी धनतेरस पर शुभ माना जाता है. लोग इस दिन कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक का सामान और झाड़ू जैसी रोजमर्रा की चीजें भी खरीदते हैं. माना जाता है कि धनतेरस (Dhanteras) पर मां लक्ष्मी की पूजा करने पर घर में सुख-समृद्धि और धनलक्ष्मी का आगमन होता है. यहां ऐसे कुछ शुभकामना संदेश दिए जा रहे हैं. जो आप अपने परिचितों और जान-पहचान के लोगों को भेज सकते हैं. 

Ekadashi 2023: कार्तिक महीने मे पड़ रही है रमा और प्रबोधिनी एकादशी, जानिए तारीख और पूजा का महत्व 

धनतेरस के शुभकामना संदेश | Dhanteras Wishes 

धनतेरस का है शुभ दिन आया  
सबके लिए है खुशियां लाया, 
लक्ष्मी-गणेश के आशीर्वाद से 
रहेगी आपके परिवार पर सुखों की छाया.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं! 

दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे-मोती सा आपका ताज हो
थी जिसकी तमन्ना वो खुशी आपके पास हो 
कुछ ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो. 
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं! 

सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आईं,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की बधाई. 
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं! 

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं! 

दिनों-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार. 
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Advertisement

धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज यह प्रार्थना है, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं! 

आपके घर में धन की बरसात हो
शान्ति का वास हो
संकटों का नाश हो
लक्ष्मी का वास हो.

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं! 

धनतेरस का यह शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी-गणेश विराजें आपके घर में,
और आपके परिवार पर सदा रहे
खुशियों की छाया.

Advertisement

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं! 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article