Dhanteras 2022: धनतेरस पर नई गाड़ी खरीदने का है प्लान तो जरूर करें ये काम, यात्रा होगी मंगलमय

Dhanteras 2022: धनतेरस पर वाहन खरीदना शुभ होता है. ऐसे में अगर आप भी धनतेरस पर नई गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Dhanteras 2022: धनतेरस पर वाहन की पूजा करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल..

Dhanteras 2022 Rules For Vehicle Puja: धनतेरस आने में अब महज एक हफ्ता बाकी है. ऐसे में लोग धनतेरस पर खरीदारी के लिए योजना बना रहे हैं. धनतेरस पर्व खरीदारी के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है इस दिन जो कुछ भी खरीदा जाता है वह अक्षय रहता है. धनतेरस के दिन सोना-चांदी, आभूषण, बर्तन और गाड़ी की खरीदारी करना शुभ माना गया है. इस साल धनतेरस 23 अक्टूबर, रविवार को है. ऐसे में अगर आप भी गाड़ी की खरीदारी और डिलीवरी की योजना बना रहे हैं तो कुछ बातों को जान लेना आपके लिए अच्छा रहेगा.

Dhanteres 2022 Date: आज है धनतेरस, यहां जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त

धनतेरस पर नया वाहन खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

धनतेरस पर नया वाहन खरीदने के पूर्व आपको इस बात का ध्यान रखना है कि पुराने वाहन के प्रति आदर और सम्मान कम ना हो. अगर आप पुराने वाहन की बिक्री कर रहे हैं तो उससे पहले आप मंदिर में जाएं और उस गाड़ी की पूजा कराकर दूसरों के हाथों में सौंपे. ऐसा करने से विश्वकर्मा भगवान नाराज नहीं होते हैं. ऐसा करने के बाद दी दूसरी नई गाड़ी की पूजा कराकर घर लाएं.

Dhanteras 2022 Date: इस दिन है धनतेरस, जानें सोना-चांदी की खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त और महत्व

नए वाहन की पूजा है जरूरी

धनतेरस पर शो-रूम से गाड़ी डिलीवर होने के बाद उसे सीधे किसी मंदिर में ले जाएं, वहां उपबल्ध पंडित जी के गाड़ी की विधिवत पूजन कराएं. गाड़ी पर स्वास्तिक बनाएं, नारियल फोड़ें और उसका जल संपूर्ण गाड़ी पर छिड़कें. इसके बाद मिठाई का भोग लगाकर पहले भगवान को अर्पित करें. इसके बाद वह प्रसाद अन्य लोगों के बीच वितरित करें.

वाहन की आरती 

नए वाहन को फूल माला अर्पित करते हुए उसका स्वागत करें. गाड़ी पर रक्षासूत्र यानी कलावा बांधें. इसके साथ की कपूर से वाहन की आरती करें. इसके बाद वाहन स्टार्ट करके जहां नारियल फोड़े हैं, उसका चक्कर लगाते हुए गाड़ी को घर लाएं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस प्रकार नए वाहन की पूजा करने के बाद घर लाएं.

Dhanteras 2022: धनतेरस के दिन इन जगहों पर जलाएं दीया, मां लक्ष्मी का घर में होगा वास

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

PM मोदी बोले- महाकाल की नगरी प्रलय के प्रहार से भी मुक्‍त, उज्‍जैन भारत की आत्‍मा का केंद्र 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर