Pushya nakshatra : नक्षत्र तो वैसे कई होते हैं लेकिन उसमें पुष्य नक्षत्र (nakshatra importance) का बहुत महत्व होता है. इस दौरान किए गए कार्य सफल होते हैं. आपको नया मुकाम दिलाता है. पुष्य नक्षत्र में देवी लक्ष्मी (goddess lakshmi) घर में आती हैं ऐसे में आपको इस दिन कुछ ऐसे उपाय करने चाहिए जिससे उनकी कृपा आपके घर परिवार पर बनी रहे. तो चलिए जानते हैं इस नक्षत्र (pushya nakshatra upay) के दिन कैसे पूजा अर्चना (puja tips in pushya nakshatra) करनी चाहिए.
पुष्य नक्षत्र के दिन क्या करें | What to do on the day of Pushya Nakshatra
अगर आप कोई धातु खरीदना चाहते हैं तो ये दिन अच्छा रहेगा. इस नक्षत्र में आप इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीद सकते हैं या डायरी, पेन, पेंसिल. इस दिन आप नया वाहन भी खरीद सकते हैं. ये सब चीजें आपके जीवन में सौभाग्य लाएंगी.
पुष्य नक्षत्र पर करें ये उपाय | Do these measures on Pushya Nakshatra
- इस नक्षत्र में आप कुछ चीजें और भी कर सकते हैं. जिससे आपके जीवन में धन-धान्य आएगा.
- इस दिन आप गाय और कुत्ते को रोटी जरूर खिलाएं. वहीं, गाय के ललाट पर हल्दी का तिलक लगाएं. इससे आपको लाभ मिलेगा. जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगी.
- पीपल के पेड़ की इस दिन पूजा करें. इसमें जल चढ़ाएं. आपको इसका लाभ जरूर मिलेगा. इस दिन आप श्री सूक्त और लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें. पैसों से संबंधित परेशानी कम होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)