Dahi Handi 2023: आज फोड़ी जाएगी दही हांडी, जान लीजिए शुभ मुहूर्त और महत्व

Dahi Handi Date: श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को हर साल जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर दही हांडी महोत्सव का आयोदन किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Janmashtami Dahi Handi 2023: जन्माष्टमी पर दही हांडी फोड़ने का होता है विशेष महत्व. 

Janmashtami 2023: पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन जन्माष्टमी मनाई जाती है. माना जाता है कि श्रीकृष्ण (Shri Krishna) का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस दिन जन्माष्टमी का विशेष उत्सव मनाया जाता है और साथ ही दही हांडी फोड़ी जाती है. दही हांडी फोड़ने को बेहद शुभ माना जाता है. मान्यतानुसार श्रीकृष्ण भगवान विष्णु का अवतार हैं. श्रीकृष्ण का जन्म अपने दुराचारी मामा कंस को मारने के लिए हुआ था. देवकीनंदन कृष्ण को यशोदा मैया ने पाला था जिस चलते उन्हें यशोदा का नंद भी कहा जाता है. कहते हैं बाल गोपाल अपने बचपन के दिनों में खूब हांडियां फोड़ते थे जिस चलते उन्हें माखनचोर भी बुलाया जाता है. इस वर्ष जन्माष्टमी कब है और किस दिन फोड़ी जाएगी दही हांडी (Dahi Handi) जानिए यहां. 

Janmashtami 2023: इस तरह करें जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल का श्रृंगार, मान्यतानुसार कान्हा हो जाएंगे प्रसन्न 

दही हांडी उत्सव का शुभ मुहूर्त | Dahi Handi Utsav Shubh Muhurt 

इस वर्ष जन्माष्टमी 6 सितंबर के दिन मनाई जा रही है लेकिन दही हांडी जन्माष्टमी के अगले दिन यानी 7 सितंबर के दिन फोड़ी जाएगी. इसी दिन दही हांडी उत्सव की उमंग देखने को मिलेगी. दही हांडी उत्सव का शुभ मुहूर्त सुबह से शाम तक के बीच माना जाता है. इस बीच हांडी फोड़ना बेहद शुभ मानते हैं. 

दही हांडी उत्सव (Dahi Handi Utsav) मनाने के लिए चौराहे, गली-मोहल्ले में या फिर किसी मैदान में ऊंचाई पर दही की मटकी यानी दही हांडी को बांधा जाता है. यह हांडी मिट्टी की बनी होती है. गोविंदाओं की टोली यानी कृष्णभक्त इस हांडी को फोड़ने दूर-दूर से आते हैं. गोविंदाओं की टोली दही हांडी को फोड़ने के लिए पिरामिड बनाते हुए ऊपर की तरफ बढ़ती है और आखिर में जो दही हांडी फोड़ता है वही विजेता कहलाता है. इस दिन जगह-जगह दही हांडी प्रतियोगिताएं भी होती हैं.

Advertisement

दही हांडी उत्सव खूब जोर-शोर से मनाया जाता है. इस उत्सव की धूम खासतौर से महाराष्ट्र और गुजरात में देखने को मिलती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार कान्हा अपने गांव की महिलाओं से माखन और दही चुराकर सभी सखाओं को खिलाते थे. वे गुलेल से सभी की हांडियां फोड़ा करते थे. इस चलते हर साल दही हांडी उत्सव मनाया जाता है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article