मुंबई में दही हांडी उत्सव की तैयारी हुई पूरी, बीएमसी ने अस्पतालों में किए 125 बिस्तर के इंतजाम

Janmashtami 2023: जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में धूम-धाम से मानाया जा रहा है. इस अवसर पर मुंबई में दही हांडी उत्सव के लिए बीएमसी ने किए खास इंतजाम.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Janmashtami 2023: दही हांडी आज, बीएमसी की तैयारियां हुई पूरी.
istock
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जन्माष्टमी का त्योहार आज.
  • दही हांडी उत्सव की चारों ओर धुम.
  • मुबंई में बीएमसी की तैयारियां पूरी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मुंबई, (भाषा) : कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित होने वाले दही हांडी उत्सव के दौरान ‘गोविंदा' के घायल होने की आशंका है. इसे देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिक (BMC) ने एहतियात के तौर पर बीएमसी के अस्पतालों में 125 बिस्तरों को पहले से तैयार कर लिया है. बीएमसी ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि 125 बिस्तरों में से 10 सायन अस्पताल (Sion Hospital) में, 7  केईएम (किंग एडवर्ड मेमोरियल) अस्पताल (KEM Hospital) में, 4 नायर अस्पताल (Nair Hospital) में और बाकी शहर और उपनगरों के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में तैयार किए गए हैं.

बीएमसी के अनुसार, इन अस्पतालों में घायल गोविंदाओं के इलाज के लिए तीन शिफ्ट में स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है. जिन्हें इंजेक्शन, दवाएं और सर्जरी सामग्री तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि मामूली रूप से चोटिल गोविंदाओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी जाएगी, जबकि जिन्हें लंबे समय तक इलाज की जरूरत होगी उनके लिए भी व्यवस्था की गई है.

मुंबई (Mumbai) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के अन्य हिस्सों में गुरूवार को दही हांडी उत्सव (Dahi Handi Festival) मनाया जाएगा. यह कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का ही हिस्सा होता है, जो भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. त्योहार के दौरान ‘गोविंदा' (Govinda) हवा में लटकी ‘दही हांडी' को तोड़ने के लिए एक मानव पिरामिड बनाते हैं.
इस उत्सव के दौरान किसी एक ग्रुप के द्वारा मानव पिरामिड बनाया जाता है और हवा में लटकी ‘दही हांडी' (दही से भरे मिट्टी के बर्तन) को फोड़ा जाता है. इसमें शामिल सभी लोगों को ‘गोविंदा' कहा जाता है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shehbaz Sharif करते रह गए Trump की तारीफ, Lahore में चल गईं गोलियां | Pakistan TLP Protest
Topics mentioned in this article