Shani Upay: इन 5 राशियों के लिए बेहद खास है आने वाला शनिवार, इन उपायों से कर सकते हैं शनिदेव को प्रसन्न

Shani Upay: ज्योतिष के अनुसार आने वाला शनिवार कुछ राशियों के लिए खास माना जात रहा है. इस दिन कुछ खास करने से शनि देव प्रसन्न हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Shani Upay: इन 5 राशियों के लिए शनिवार खास है.

Shani Upay: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक शनिवार (Shanivar) शनि देव (Shai Dev) को प्रसन्न करने के लिए खास होता है. कहा जाता है कि इस दिन शनि देव की पूजा (Shani Dev Puja) करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसलिए शनिवार (Saturday) को शनि मंदिर (Shani Mandir) में उनकी पूजा-उपासना की जाती है. शनि देव को कर्मफल दाता कहा गया है. मान्यता है कि ये हर इंसान को उसके कर्म के हिसाब से फल देते हैं. ऐसे में जो लोग अच्छे कर्म करते हैं, उन्हें शनि देव की कृपा प्राप्त होती है, वहीं जो लोग बुरे कार्म करते हैं, उन पर शनि की क्रूर दृष्टि रहती है. इसलिए ऐसा कहा जाता है कि शनिवार को शनि देव की पूजा (Shai Dev Worship) करने और इसके संबंधित उपाय करने पर शनि दोष (Shani Dosh) दूर हो सकते हैं. जिन लोगों पर शनि की ढैय्या (Shani Dhaiya) या साढ़ेसाती (Sadhe Sati) का प्रकोप है, उन्हें शनिवार को कुछ खास उपाय करना अच्छा रहता है. 

इन 5 राशियों के लिए खास है आने वाला शनिवार | Saturday is special for these 5 zodiac signs


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस समय धनु, कुंभ और मीन राशि के जातकों पर साढ़ेसाती चल रही है. इसके अलावा कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या चल रही है. शनि देव 5 जून को स्वराशि कुंभ में उल्टी चाल में चल रहे हैं. ऐसे में इन 5 राशि के जातकों को शनिवार को शनि देव की उपासना करने से लाभ हो सकता है. इसके अलावा कुछ उपाय करने से भी शनि देव की कृपा बनी रहेगी. 

Surya Rashi Parivartan 2022: इन 3 राशियों के आएंगे अच्छे दिन, सूर्य देव की रहेगी विशेष कृपा

शनि दोष से बचने के लिए किए जाते हैं ये उपाय | Shani Upay

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनि दोष से पीड़ित जातकों को शनिवार के दिन पीपल में जल अर्पित करना चाहिए. इसके अलावा शाम के समय पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाना चाहिए. मान जाता है कि इससे शनि दोष का असर कम होता है. 

Advertisement

मान्यता है कि शनि की ढैय्या या शनि की साढ़ेसाती का प्रकोप कम करने के लिए जरुरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए. इसके अलावा शनि की साढ़ेसाती से पीड़ित व्यक्ति को पक्षियों को दाना-पानी देना चाहिए. 

Advertisement

Mangal Gochar 2022: जल्द होने जा रहा है मंगल का गोचर, इन 3 राशियों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव

Advertisement

शनि के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करना भी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन शनि स्तोत्र का पाठ करने से शनि के प्रकोप से राहत मिलती है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...
Topics mentioned in this article