Chhoti Diwali 2024: आज या कल किस दिन मनाई जाएगी छोटी दिवाली, जानें महत्व और शुभ मुहूर्त

इस बार छोटी दिवाली की डेट (Chhoti Diwali date) को लेकर कंफ्यूजन है, कई लोग इसे 30 अक्टूबर को मना रहे हैं, तो कुछ इसे 31 अक्टूबर को भी मनाएंगे. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि इस साल नरक चतुर्दशी का पावन पर्व 30 या 31 अक्टूबर कब मनाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नरक चतुर्दशी को रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है और इसे छोटी दिवाली भी कहते हैं.

Chhoti Diwali 2024: हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली यानी कि नरक चतुर्दशी (Narak chaturdshi) का पावन पर्व मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, छोटी दिवाली के दिन हनुमान जी का जन्म उत्सव भी मनाया जाता है, इसलिए इस दिन हनुमान जी (Hanuman ji) की पूजा करने का विशेष महत्व होता है. इस दिन यम के नाम का दीपदान भी किया जाता है, लेकिन इस बार छोटी दिवाली की डेट (Choti Diwali date) को लेकर कंफ्यूजन है, कई लोग इसे 30 अक्टूबर को मना रहे हैं, तो कुछ इसे 31 अक्टूबर को भी मनाएंगे. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि इस साल नरक चतुर्दशी का पावन पर्व 30 या 31 अक्टूबर कब मनाया जाएगा.

कब मनाई जाएगी नरक चतुर्दशी 

कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी कि नरक चतुर्दशी 30 अक्टूबर दोपहर 1:16 पर शुरू हो जाएगी और इसका समापन 31 अक्टूबर को दोपहर 3:53 पर होगा. मान्यताओं के अनुसार, छोटी दिवाली का त्योहार संध्या काल में मनाया जाता है, इसलिए यह पर्व 30 अक्टूबर दिन बुधवार को मनाया जाएगा.

नरक चतुर्दशी का महत्व

नरक चतुर्दशी को रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है और छोटी दिवाली भी कहते हैं. यह सौंदर्य प्राप्ति, आयु और बल की प्राप्ति का दिन भी माना जाता है, इस दिन कई जगह हनुमान जयंती का पर्व भी मनाया जाता है. लोग घर, दुकान, कारोबार आदि जगह साफ सफाई कर फूल और लाइट से सजावट करते हैं. शाम के समय 14 दीये जलाते हैं और एक चौमुखा दीपक यम के नाम का होता है, जिसे घर के बाहर रखा जाता है. इस दिन लोग अपने आसपास के लोगों, दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलकर मिठाई बांटते हैं.

Advertisement

पांच दिवसीय दीपावली पर्व की तिथि

दीपावली पर्व की शुरुआत 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ हुई, उसके बाद 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी, 31 अक्टूबर को दीपावली का पावन पर्व, 2 अक्टूबर को अन्नकूट और 3 नवंबर को भाई दूज और चित्रगुप्त पूजा की जाएगी.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bitcoin Scam Case में Gaurav Mehta से फिर पूछताछ कर सकती है CBI | Top 10 National
Topics mentioned in this article