Chhath Puja 2022: छठ पूजा के दौरान भूलकर भी ना करें ये काम, छठी मैया हो जाती हैं नाराज !

Chhath Puja 2022 Mistakes: छठ पर्व में सात्विकता का विशेष ध्यान रखा जाता है. छठ पूजा के दौरान इन कार्यों को करना बेहद अशुभ माना गया है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
Chhath Puja 2022: छठ पूजा में इन बातों का खास ख्याल रखा जाता है.

Chhath Puja 2022 Mistakes: छठ साल में दो बार मनाया जाता है. चैत्र के महीने में पड़ने वाली छठ पूजा को चैती छठ कहा जाता है तो कार्तिक मास में पड़ने वाले छठ को कार्तिकी छठ कहा जाता है. हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोग कार्तिक मास के छठ पर्व को बेहद निष्ठा और समर्पण के साथ मनाते हैं. इस साल कार्तिक मास की छठ पूजा 28 अक्टूबर, शुक्रवार से शुरू हो रही है जो कि 31 अक्टूबर 2022 तक चलेगी. छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय के साथ होता है. इसके अगले दिन खरना, फिर संध्याकालीन अर्घ्य और आखिरी दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर लोक आस्था के महापर्व का समापन होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल छठ पूजा के लिए खरना 29 अक्टूबर, शनिवार को किया जाएगा. वहीं 30 अक्टूबर, रविवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके अलावा सुबह का अर्घ्य 31 अक्टूबर को दिया जाएगा. छठ व्रत बेहद कठिन होता है. इस दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है. आइए जानते हैं कि छठ पूजा के दौरान कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए. 

अर्घ्य देते वक्त ना करें ये भूल

छठ पूजा में सूर्य देव को अर्घ्य देने का विधान है. ऐसे में सूर्य देव को अर्घ्य देते वक्त स्टील या  शीशे के बार्तनों का उपयोग नहीं करना चाहिए. इस दिन बांस के सूप, या पीतल से बनी धातुओं के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही मान्यता है कि सूर्य देव को अर्घ्य दिए बिना छठ पर्व पूरा नहीं होता है. 

छठ पूजा में सफाई का रखा जाता है ध्यान

छठ पूजा के दौरान नहाय-खास से लेकर सुबह के अर्घ्य तक साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा  जाता है. छठ पूजा के दौरान लोग साफ-सुथरे वस्त्र धारण करते हैं. इसके साथ ही व्रती महिलाएं सूती साड़ी पहनकर जल में खड़े होकर सूर्य की उपासना करती हैं. वहीं पुरुष व्रती साफ सूती वस्त्र पहनकर सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं. 

शयन का रखा जाता है विशेष ख्याल

छठ व्रत के दौरान व्रती जमीन पर नहीं सोते हैं. वे व्रत की पूरी अवधि में जमीन पर आराम या विश्राम किया जाता है. खासतौर पर जो व्रती हैं, उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है. छठ पूजा नियम के मुताबिक व्रती को इस दौरान पलंग या चारपाई पर नहीं सोना चाहिए.

Chhat Puja 2022 Date: इस दिन से शुरू हो रही है छठ पूजा, जानें कब है नहाय-खाय, खरना और सुबह-शाम का अर्घ्य

ना करें मांसाहारी भोजन

छठ पूजा के दौरान भूलकर भी मांसाहारी भोजन नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि इस दौरान मांसाहारी भोजन करने से छठी मैया नाराज हो जाती हैं. 

Advertisement

पूजन सामग्री का रखा जाता है ध्यान

छठ पूजा के दौरान पूजन सामग्री का विशेष ध्यान रखा जाता है. छठ पूजा में पूजन सामग्री के तौर पर सिंदूर, कुमकुम, आलता, पीतल या बांस का सूप, शकरकंदी, नारियल, ईख, शहद, पान, सुपारी, लौंग, कद्दू इत्यादि पूजन सामग्री के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं.

Chhath Puja 2022: छठ पूजा करने की सही विधि क्या है, यहां जानिए जरूरी नियम​
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

करगिल में गरज PM मोदी, कहा- सेनाएं दुश्‍मन को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देना जानती हैं

Featured Video Of The Day
Kanpur Blast Update: कानपुर में धमाका, साजिश का कौन आका? | Dekh Raha Hai India | NDTV India
Topics mentioned in this article