Chaturmas 2022: आज से शुरू हो रहा है चातुर्मास, जानें इस दौरान क्या करें और क्या नहीं

Chaturmas 2022: चातुर्मास के दौरान मांगलिक और शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. साल 2022 में चातुर्मास 10 जुलाई यानी आज से शुरू हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Chaturmas 2022: चातुर्मास 10 जुलाई यानी आज से शुरू हो रहा है.

Chaturmas 2022: आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकदशी कहते हैं. इस साल देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) 10 जुलाई को यानी आज है. इस दिन से भगवान विष्णु 4 महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं. ऐसे में चातुर्मास (Chaturmas) आरंभ हो जाता है. चातुर्मास (Chaturmas 2022) की अवधि में किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. लेकिन जब कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2022) आती है तो फिर मांगलिक कार्य आरंभ हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि चातुर्मास (Chaturmas 2022) कब तक रहेगा और इस दौरान कौन क्या करें और क्या नहीं.   

कब से शुरू है चातुर्मास | Chaturmas Date 2022

पंचांग के मुताबिक चातुर्मास देवशयनी एकादशी से आरंभ होता है. जबकि चातुर्मास का समापन देवउठनी एकादशी पर होता है. चातुर्मास का आरंभ 10 जुलाई से हो रहा है. जबकि इसका समापन 04 नवंबर को होगा. इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. 

Sawan 2022: सावन में इन 3 राशियों पर बरसेगी भगवान शिव की विशेष कृपा, ये हैं वो राशि वाले लोग

Advertisement

चातुर्मास के दौरान क्या करें और क्या नहीं | Dos and Donts during Chaturmas


चातुर्मास के दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, जनेऊ, भूमि पूजन, तिलोकोत्सव समेत अन्य शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. ऐसे में इस बात का ध्यान रखना चाहिए. 

Advertisement


चातुर्मास में थाली में भोजन ना करके पत्तल में भोजन करना शुभ माना गया है. 


इस मास में भूमि पर सोना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इसके भगवान की कृपा प्राप्त होती है. 

Advertisement


धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक चातुर्मास के दौरान मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दौरान इन चीजों का सेवन करने से अशुभ फल प्राप्त होता है. 

Advertisement

Surya Rashi Parivartan 2022: इन 3 राशियों के आएंगे अच्छे दिन, सूर्य देव की रहेगी विशेष कृपा


पौराणिक मान्यता के अनुसार, चातुर्मास में भगवान विष्णु की उपासना अत्यधिक फलदायी होती है. माना जाता है कि चातुर्मास में श्रीहरि की उपासना करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. 


कहा जाता है कि चातुर्मास में झूठ नहीं बोलना चाहिए. इसके अलावा इस दौरान किसी से लड़ाई-झगड़े भी नहीं करने चाहिए. मान्यता है कि इस दौरान ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त नहीं होती है. 


चातुर्मास के दौरान तेल, बैंगन, साग, शहद, मूली, परवल, गुड़ इत्यादि खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. 


चातुर्मास के दौरान तुलसी की पूजा करनी चाहिए. साथ ही शाम के समय तुलसी के नीचे घी का दीया जलाना भी शुभ माना गया है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi ने कैसे खड़ा किया अपना Network? Arrest करने वाले Inspector ने बताया