Ganesh Mantra: गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए खास होते हैं ये मंत्र, मिलती है सुख-समृद्धि!

Ganesh Mantra: गणेशोत्सव समाप्ति की ओर है. ऐसे में बचे हुए दिन में भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Ganesh Mantra: इन मंत्रों का जाप करने से भगवान गणेश जल्द प्रसन्न होते हैं.

Ganesh Ji ke Mantra: गणेश जी की स्थापना हुए एक हफ्ता हो चुका है और आगामी 09 सितंबर को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2022) के दिन गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan 2022) किया जाएगा. इस बार भगवान गणेश (Lord Ganesha) को समर्पित बुधवार के दिन से ही गणेशोत्सव की शुरुआत हुई है. गणेश विसर्जन में सिर्फ 3 दिन बाकी हैं. ऐसे में इस दौरान कुछ विशेष गणेश मंत्रों (Ganesh Mantra) का जाप करने से गणपति की कृपा से जीवन के कष्ट दूर हो सकते हैं. साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि हो सकती है. आइए जानते हैं गणपति के कुछ खास मंत्रों के बारे में.

गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए खास होते हैं मंत्र | special mantras to please Ganesha

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गणेश जी के इन प्रभावशाली मंत्रों का जाप करने और उन्हें मोदक-दूर्बा का भोग लगाने से वे जल्‍द प्रसन्‍न होते हैं. कहा जाता है कि अगर गणेश जी की कृपा प्राप्त हो जाए तो जीवन में किसी समस्‍या का सामना नहीं करना पड़ता है. गणेश जी के कृपा से खूब सुख-समृद्धि मिलती है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गणेश जी का मंत्र 'ॐ गं गणपतये नमः' बेहद प्रभावशाली होता है. अगर जीवन समस्‍याओं से घिर गया हो तो इस मंत्र का जाप हर बुधवार को करें. ऐसा करने से जीवन में जीवन में आने वाली सारी बाधाएं दूर होंगी. 

Advertisement

Pitru Paksha 2022: पितरों की नराजगी के ये हैं 6 संकेत, बचने के लिए पितृ पक्ष में जरूर कर लें उपाय

Advertisement

'गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:। नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक :।। धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:। गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम।।' गणपित का यह मंत्र भी बेहद प्रभावी है. कहा जाता है कि इस मंत्र के जाप से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. हर बुधवार को इस मंत्र का जाप करना शुभ होता है. अच्छा रहेगा कि किसी गणेश मंदिर में बैठकर इस मंत्र का जाप करें. 

'वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ. निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥.' इस मंत्र को अत्यंत प्रभावशाली माना गया है. इस मंत्र हर शुभ कार्य से पहले पढ़ा जाता है. कहा जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से गणपति बहुत जल्‍द प्रसन्‍न होते हैं.  

'त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय. नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्.' इस मंत्र का जाप कार्य में रुकावटें दूर करने के लिए किया जाता है.  कहा जाता है कि विधिपूर्वक और शुद्ध उच्चारण से इस मंत्र का जाप करने से बिगड़े काम बनते हैं. इस मंत्र का हर बुधवार कम से कम 21 बार जाप करें.

Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बन रहे हैं ये अद्भुत संयोग, पूजन के लिए पहले जान लें

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश के कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार

Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: LG ने ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी, AAP और BJP ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article