Lunar Eclipse 2024: पहले श्राद्ध के साथ शुरू हो चुका है चंद्र ग्रहण, जानिए यह अद्भुत नजारा भारत से दिखेगा या नहीं

Chandra Grahan Date: आज 18 सितंबर को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण शुरू हो चुका है. जानिए यह किस तरह का ग्रहण है और कहां-कहां से नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Lunar eclipse Visibility: यह उपछाया चंद्र ग्रहण है.

Chandra Grahan 2024; इस साल का पहला चंद्र ग्रहण मार्च माह में लगा था और साल का दूसरा चंद्र ग्रहण सितंबर माह में लग रहा है. चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है. हालांकि, भारत में चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) बहुत अधिक धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व है. पूजा-पाठ और ज्योतिष गणना में सूर्य और चंद्र ग्रहण को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है. ग्रहण के दौरान सूतक काल (Sutak Kaal) माना जाता है और इस दौरान पूजा-पाठ करना निषेध होता है. आज वर्ष का दूसरा चंद्र ग्रहण कब लग रहा है और यह भारत से नजर आने वाला है या नहीं, जानें यहां.

कल सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर शुरू हो जाएगा चंद्र ग्रहण, क्या भारत में आएगा नजर, जानिए यहां

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण | Second Lunar Eclipse Of 2024

वर्ष 2024 का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर, बुधवार के दिन लग रहा है. यह एक उपझाया चंद्र ग्रहण होगा. चंद्र ग्रहण की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर होगी और सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगी. चंद्र ग्रहण की अवधि 4 घंटे 4 मिनट की होगी.

Advertisement
चंद्र ग्रहण भारत से नजर आएगा या नहीं

भारतीय समय के अनुसार सुबह के समय लगने के कारण यह चंद्र ग्रहण भारत से नजर नहीं आएगा. हालांकि भारत के लोग नासा की वेबसाइट पर ऑनलाइन इस ग्रहण का नजारा देख सकते हैं. यह चंद्र ग्रहण यूरोप, उत्तर अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका और एशिया के कुछ हिस्सों से देखा जा सकेगा.

Advertisement
चंद्र ग्रहण क्यों लगता है

चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है. पृथ्वी अपने अक्ष पर और सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है जबकि चंद्रमा पृथ्वी का चक्कर लगाता है. ऐसे में जब पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच में आ जाती है तो चंद्रमा सूर्य की रोशनी के बगैर नजर नहीं आता है. यह घटना समय और मौसम के प्रभाव के कारण द़निया के अलग-अलग हिस्सों में नजर आती है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Sholay के Gabbar ने इस Film में इतना हंसाया कि जीत लिया Filmfare Award | NDTV India
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में कैसे लगी आग? चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल
Topics mentioned in this article