चैत्र पूर्णिमा के दिन तुलसी के पौधे से जुड़ी इन बातों का रखना चाहिए खास ख्याल, देवी लक्ष्मी का होता है इसमें वास

चैत्र पूर्णिमा का दिन बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में इस दिन आप उपवास करते हैं तो फिर माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chaitra purnima date 2025 : पूर्णिमा के दिन आप तुलसी की पत्ती न तोड़े. इससे देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. 

Chaitra purnima 2025 : इस साल12 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा है. यह हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, साल की पहली पूर्णिमा तिथि मानी जाती है. यही कारण है सनातन धर्म में इसका खास महत्व होता है. इस दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और चंद्रदेव की पूजा की जाती है. साथ ही चैत्र पूर्णिमा के दिन आप तुलसी पूजन भी कर सकते हैं. यह बहुत फलदायी होता है.  इसलिए आपको चैत्र पूर्णिमा के दिन तुलसी से जुड़ी जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए, क्योंकि इससे देवी लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है. 

इस महीने की 7 तारीख से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, पंडित से जानिए श्राद्ध के महीने में क्या चीजें नहीं खरीदनी चाहिए

चैत्र पूर्णिमा के दिन क्या न करें - What not to do on Chaitra Purnima

  • पूर्णिमा के दिन आप तुलसी की पत्ती न तोड़े. इससे देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. इस दिन तुलसी के पौधे में गलती से भी काला कपड़ा नहीं बांधना चाहिए. इससे नकारात्मकता घर में आती है.
  • चैत्र पूर्णिमा के दिन तुलसी के पौधे के आस-पास साफ सफाई रखें और इस दिन जल जरूर दीजिए. क्योंकि गंदगी से देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
  • सूर्यास्त के बाद तुलसी को जल अर्पित न करें. इससे भी देवी लक्ष्मी नाराज होती हैं. वहीं, महिलाओं को इस दिन खुले बाल में जल तुलसी के पौधे में नहीं डालना चाहिए. यह अच्छा नहीं माना जाता है, इससे भी देवी लक्ष्मी रूष्ट हो सकती हैं. 

चैत्र पूर्णिमा मुहूर्त 2025 - Chaitra Purnima Muhurta 2025

  • पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल देर रात 03:21 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन यानी 13 अप्रैल को सुबह 05:51 मिनट तिथि पर समाप्त होगी. आपको बता दें कि सनातन धर्म में उदयातिथि का विशेष महत्व होता है इसलिए 12 अप्रैल ( Kab Hai Chaitra Purnima 2025) को चैत्र पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाएगा. 
  • इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:29 मिनट से 05:14 मिनट तक, विजय मुहूर्त दोपहर 02:30 मिनट से 03:21 मिनट तक, गोधूलि मुहूर्त शाम 06:44 मिनट से 07:06 मिनट तक जबकि निशिता मुहूर्त रात 11:59 मिनट से 12:44 मिनट तक रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy: Karni Sena का प्रदर्शन, Akhilesh Yadav ने योगी सरकार पर साधा निशाना | UP
Topics mentioned in this article