Chaitra Purnima 2025 date : चैत्र पूर्णिमा की तारीख को लेकर है कंफ्यूजन? जानिए यहां पर सही तिथि और मुहूर्त

इस बार हिन्दू नववर्ष की पहली पूर्णिमा तिथि को लेकर लोगों में बहुत कंफ्यूजन है, कोई 12 अप्रैल को मनाने की बात कह रहा है, तो कोई 13. ऐसे में हम आपको यहां पर हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र पूर्णिमा की सही तिथि और मुहूर्त क्या है, आइए जानते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अगर आप चैत्र पूर्णिमा के दिन भगवान शिव को कच्चा दूध चढ़ाते हैं और शिव मंत्रों का जाप करते हैं, तो फिर इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी. 

Purnima tithi 2025 : हर महीने की शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि पर पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है. मान्यता है पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और धन-लाभ होता है. साथ ही चैत्र पूर्णिमा का व्रत करने से जीवन में आने वाली सभी परेशानियां दूर होती हैं. इस बार हिन्दू नववर्ष की पहली पूर्णिमा तिथि को लेकर लोगों में बहुत कंफ्यूजन है, कोई 12 अप्रैल को मनाने की बात कह रहा है, तो कोई 13. ऐसे में हम आपको यहां पर हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र पूर्णिमा की सही तिथि और मुहूर्त क्या है, आइए जानते हैं...

Good Friday 2025: न करें 'हैप्पी गुड फ्राइडे' बोलने की गलती, जान लीजिए इस दिन क्या हुआ था?

चैत्र पूर्णिमा 2025 तिथि और मुहूर्त - Chaitra Purnima tithi aur muhurat 2025

हिन्दू पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 12 अप्रैल दिन शनिवार को रात 3:21 मिनट से शुरू होगी, जो अगले दिन यानी 13 अप्रैल दिन रविवार को सुबह 5:51 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार 12 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा. आपको बता दें कि इस दिन हनुमान जन्मोत्सव भी है, ऐसे में इस तिथि का महत्व और बढ़ जाएगा. 

इस दिन आप भगवान विष्णु, देवी लक्ष्मी और माता तुलसी की पूजा अर्चना करने के साथ हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा करें. इससे आपके ऊपर न सिर्फ देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बरसेगी, बल्कि बजरंगबली का भी आप पर आशीर्वाद बना रहेगा. 

Advertisement

चैत्र पूर्णिमा को क्या करें

इस दिन आप भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विधिवत पूजा पाठ करें. साथ ही खीर और फल का भोग लगाएं. चैत्र पूर्णिमा के दिन सच्चे मन से पूजा और व्रत करने से आपकी आर्थिक तंगी दूर होती है. 

Advertisement

अगर आप चैत्र पूर्णिमा के दिन भगवान शिव को कच्चा दूध चढ़ाते हैं और शिव मंत्रों का जाप करते हैं, तो फिर इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी. 

Advertisement

चैत्र पूर्णिमा मुहूर्त 2025

इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:29 मिनट से 05:14 मिनट तक रहेगा और विजय मुहूर्त दोपहर 02:30 मिनट से 03:21 मिनट तक होगा. वहीं, गोधूलि मुहूर्त  शाम 06:44 मिनट से 07:06 मिनट तक
और निशिता मुहूर्त रात 11:59 मिनट से 12: 44 मिनट तक रहेगा.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Waqf Act के विरोध में Murshidabad Violence के बाद West Bengal Police ने बताया अब कैसे हैं हालात?
Topics mentioned in this article