Chaitra Navratri 2022: माना जाता है इस तरह नवरात्रि पर टल सकती है शनि साढ़े साती ढैया, करने पड़ते हैं ये काम 

Chaitra Navratri 2022: मान्यतानुसार शनिवार के दिन शुरू होने के चलते नवरात्रि के दिन शनि साढ़े साती लगने वाली है. इस दिन शनि ढैया से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Chaitra Navratri: इस नवरात्रि पर लगने वाली है शनि साढ़े साती.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पर लग रही है शनि साढ़े साती.
  • शनि ढैया से बचने के लिए किए जाते हैं उपाय.
  • माना जाता है शनि ढैया से बचाती हैं मां दुर्गा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Shani Dhaiya: चैत्र नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा का पूजन किया जाता है. इन दिनों में शनि की साढ़े साती या शनि ढैया लगने की भी पूरी संभावना है जिसका कारण शनिवार के दिन से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri)  को माना जा रहा है. ऐसे में दुर्गा मां की यदि पूरे मन-भाव से पूजा अर्चना की जाए तो शनि ढैया से बचा जा सकता है. बता दें कि इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल, शनिवार (Saturday) से शुरू होकर 11 अप्रैल, सोमवार तक रहेगी. 

शनि ढैया के उपाय 

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार कुछ राशियों पर शनि ढैया का प्रभाव देखा जा सकता है. इस ढैया को शांत करने के लिए नवरात्रि पर मां दुर्गा की उपासना करने की सलाह दी जाती है. ज्योतिषी के अनुसार धनु, मकर, कुंभ, तुला और मिथुन ऐसी राशियां हैं जिनपर शनि साढ़े साती (Shani Sadhe Sati) का असर हो सकता है. 


साढ़े साती से प्रभावित लोगों का पहले दिन नवरात्रि का उपवास रखना शुभ माना जाता है. वहीं, दुर्गा चालीसा (Durga Chalisa) के पाठ को भी साढ़ेसाती से बचने का उपाय कहा गया है. सुबह उठकर साफ कपड़े पहनकर दुर्गा चालीसा का पाठ किया जाता है. इस पाठ को करते समय ध्यानमग्न हुआ जाता है जिससे आसपास की चीजों पर ध्यानकेन्द्रित ना हुआ जा सके और चित्त केवल माता की कृपा में ही लीन हो पाए. दुर्गा चालीसा में देवी दुर्गा (Durga Maa) की शक्ति, द्यालुता और कृपा का विस्तार से वर्णन है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

नवरात्रि पर IRCTC की यात्रियों को सौगात, अब ट्रेन में मिलेगी व्रत की थाली

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Uttarakhand Flood | Israel Hamas War | Donald Trump | Kolkata Student Rape | Top News