Chaitra Navratri: जल्द ही चैत्र नवरात्रि आने वाली है. हर तरफ नवरात्रि की तैयारी दिखने लगी है. हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि आने वाली 2 अप्रैल से शुरू होकर 11 अप्रैल तक रहेगी. चैत्र मास में होने के चलते इस नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि के नाम से जाना जाता है. नवरात्रि (Navratri) पर भक्त मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं. प्रथम दिन से नौवें दिन तक क्रमानुसार मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, स्कंद माता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.
चैत्र नवरात्रि 2022 मंत्र | Chaitra Navratri 2022 Mantra
भक्त चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में तरह-तरह के जतन कर माता को प्रसन्न करने का पूरा प्रयास करते हैं. पूजा पाठ के दौरान कहा जाता है कि कुछ विशेष मंत्रो का जाप करना बेहद शुभ होता है.
माना जाता है कि मेष राशि के जातकों को नवरात्रि के दौरान इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
'ऊं ललिता देव्यै नमः'मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से हर इच्छा पूर्ण हो जाती है. इसका जाप 108 बार किए जाने की सलाह दी जाती है.
'ऊं ह्रीं महालक्ष्म्यै नमः'मान्यतानुसार इस मंत्र का जाप भी 108 बार किया जाता है. कथाओं के अनुसार इस मंत्र के जाप से देवी मां प्रसन्न हो जाती हैं.
इस मंत्र का 9 दिनों तक जाप करने की सलाह दी जाती है. इसे इच्छापूर्ति के लिए अच्छा माना जाता है.
'ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं दुर्गा देव्यै नमः'मान्यतानुसार मीन राशि के लोगों को खासतौर पर इस मंत्र का जाप करना चाहिए. नवरात्रि पर ये मंत्र अत्यधिक शुभ माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)