Chaitra Month 2025: शुरू हो गया है चैत्र माह, इस माह करें ये खास उपाय, पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति

Chaitra Month 2025: चैत्र माह में भगवान सूर्य की पूजा करने से बहुत लाभ होता  है. इस माह के कुछ कुछ खास उपाय करने से जीवन में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
चैत्र माह में के किए जाने वाले खास उपाय.

Chaitra Month 2025: हिंदू पंचांग में होली के त्योहार के बाद चैत्र माह की शुरुआत हो जाती है. वर्ष के इस पहले माह को बहुत शुभ माना जाता है और इसका बहुत महत्व होता है. मान्यता है कि ब्रह्मा जी ने चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से सृष्टि की रचना करना शुरू किया था. चैत्र शुक्ल की नवमी तिथि को भगवान विष्णु श्रीराम के रूप में अवतरित हुए थे. चैत्र माह में भगवान सूर्य की पूजा करने से बहुत लाभ होता है. इस माह के कुछ कुछ खास उपाय करने से जीवन में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है और पितृ दोष (Pitra Dosh Ke Upay ) से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं कि इस वर्ष कब से कब है चैत्र माह (Kab Se Kab Tak Chaitra Month-2025) और चैत्र माह में के किए जाने वाले खास उपाय (Chaitra Month Ke Upay) और उनसे होने वाले लाभ.

Surya Grahan 2025: कब लगने वाला है वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए इस ग्रहण का राशियों पर होगा क्या असर

कब से कब तक चैत्र माह 2025 (Chaitra Month 2025)

वैदिक पंचांग के अनुसार, होली के बाद चैत्र माह की शुरुआत हो जाती है. इस वर्ष होली 14 मार्च को मनाई गई और 15 मार्च से चैत्र माह शुरू हो गया. चैत्र माह 12 अप्रैल को समाप्त होगा.

Advertisement

 चैत्र माह के उपाय (Upay in Chaitra Month )

हिंदू पंचांग में वर्ष की शुरुआत चैत्र माह से होती है और इस पहले माह को बहुत शुभ माना जाता है. इस माह में कुछ खास उपाय करने से जीवन में सुख समृद्धि बढ़ती और परेशानियों से छुटकारा प्राप्त होता है. इस माह किए गए उपायों से पितृ दोष मुक्ति प्राप्त होती है.

Advertisement

चैत्र माह में पितृ दोष के उपाय

  • पितरों को शांति और पितृ दोष से मुक्ति के लिए चैत्र माह में पीपल के पेड़ की पूजा अर्चना करनी चाहिए.
  • हर नियम सुबह स्नान के बाद  पीपल के पेड़ पर जल में चढ़ाना बहुत लाभकारी साबित होता है.
  • पीपल में चढ़ाए जाने वाले जल में काले तिल और दूध मिलाकर चढ़ाना और शुभ होगा.
  • जल चढ़ाते समय पितरों को शांति प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें.  
  • मान्यता के अनुसार चैत्र माह में इस उपाय को करने से पितरों को शांति मिलती है और पितृ दोष दूर होता है.

कारोबार में वृद्धि के उपाय

  • चैत्र माह में कारोबार और व्यापार में वृद्धि के लिए भी खास उपाय किए जा सकते हैं. चैत्र माह में सूर्य देव को प्रसन्न करने से कारोबार और व्यापार फल फूल सकता है.
  • चैत्र माह के हर रविवार को सूर्य देव की पूजा-अर्चना करें औ बाद गरीबों को या मंदिर में लाल रंग के कपड़ें का दान करें.
  • मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है और काम में प्रगति होती है.

आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय

  • चैत्र माह में आर्थिक तंगी दूर करने करने के लिए भी खास उपाय किए जा सकते हैं.
  • इस माह में तुलसी की जड़ को पीले कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर बांध दें.
  • यह उपाय आर्थिक परेशानियों को दूर करने में मददगार साबित होगा.
  • मान्यता हे कि चैत्र माह में तुलसी की जड़ को घर के दरवाजे पर बांधने से आर्थिक तंगी दूर होती है और घर में पोजिटिव एनर्जी आती है.

सुखद वैवाहिक जीवन के उपाय

  • चैत्र माह में सुखद वैवाहिक जीवन के लिए भी उपाय किए जा सकते हैं.
  • हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा को पवित्र और पूजनीय माना गया है.
  • चैत्र माह में हर दिन स्नान के बाद तुलसी की पूजा की करें और देसी घी का दिया जलाएं.
  • तुलसी माता को लाल चुनरी समेत सोलह श्रृंगार की चीजें अर्पित करें.
  • मान्यता है कि चैत्र माह में इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ukraine Ceasefire के बाद भारत की भूमिका अहम : विदेश मंत्री, Slovakia
Topics mentioned in this article