Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन कर लें ये 4 उपाय, श्रीगणेश का मिलेगा साथ, सारे कष्ट होंगे दूर

आज हम इस लेख में आपको बुधवार की पूजा में भगवान गणेश से जुड़े कौन से उपाय किए जा सकते हैं, इसके बारे में बताएंगे...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अगर आप नौकरी में उन्नति और प्रमोशन में पाना चाहते हैं, तो इसके लिए बुधवार के दिन गणेश जी की निमित्त पूजा करें.

Budhwar Ke Upay : हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित है. सोमवार को शिव जी की आराधना की जाती है. मंगलवार हनुमान जी, बुधवार गणेश जी, गुरुवार को विष्णु भगवान, शुक्रवार संतोषी माता, शनिवार शनि देव और रविवार को सूर्य देव की पूजा के लिए निर्धारित हैं. आज के इस लेख में हम आपको बुधवार के दिन नौकरी और व्यपार में उन्नति पाने के लिए भगवान गणेश से जुड़े कौन से उपाय किए जा सकते हैं, इसके बारे में बताएंगे.

अक्षय तृतीया पर क्या खरीदें और क्या नहीं? बन रहा है शुभ योग, जानिए यहां

भगवान गणेश से जुड़े उपाय - Remedies related to Lord Ganesha

नौकरी में उन्नति के लिए उपाय

अगर आप नौकरी में उन्नति और प्रमोशन पाना चाहते हैं, तो इसके लिए बुधवार के दिन गणेश जी की निमित्त पूजा करें और उन्हें गंगाजल से धुली 21 दुर्वा व सिंदूर अर्पित करिए. यह करते समय आप “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का 108 बार जप भी करिए.

व्यपार के लिए उपाय

वहीं, आप व्यपार में ग्राहकों का अवाक बढ़ाना चाहते हैं, तो फिर बुधवार के दिन गणेश जी को दुर्वा मिश्रित जल का अभिषेक कराइए और उन्हें सिंदूर चढ़ाएं. यह करते समय “वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥” मंत्र का 51 बार जाप करिए. इससे आपको लाभ मिलेगा. 

जीवन की अड़चनें दूर करने के उपाय

आप बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की मूर्ति के सामने बैठकर उन्हें सिंदूर मिश्रित जल अर्पित करिए और साथ में 21 दूर्वा भी. फिर इस सिंदूर को अपने माथे व नाभि पर लगाएं. इससे आपका दुर्भाग्य दूर होगा और सौभाग्य में वृद्धि.

बच्चे का पढ़ाई में मन लगाने के उपाय

अगर आपके बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है, तो फिर आप एक लाल कपड़ा लेकर उसमें थोड़ा सा सिंदूर, 11 दूर्वा मिश्री रखकर गांठ बांधकर भगवान गणेश को समर्पित कर दीजिए. अब आप इस पोटली को बच्चे की पढ़ाई वाली जगह पर रखिए, इससे उसका पढ़ाई में मन लगने लगेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के आरोप पर UP Election Commission ने दिया जवाब, दावे को बताया गलत
Topics mentioned in this article