बुध के कुंभ राशि में गोचर से बना है विपरीत राजयोग, यह राजयोग चमका देगा इन राशियों की किस्मत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब 6वें, 8वें और 12वें भाव का स्वामी अन्य दो भावों में किसी एक स्थान पर हो तब विपरीत राजयोग बनता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मिथुन राशिवालों के लिए विपरीज राजयोग बहुत लाभकारी सिद्ध होने वाला है.

Budh Vipreet Rajyog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति की कुंडली में कभी शुभ तो कभी अशुभ योग बनते और बिगड़ते रहते हैं. उनका प्रभाव जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ता है. बुध (Budh) ग्रह 20 फरवरी से कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं जिससे विपरीत राजयोग (Budh vipreet Rajyoga) बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में विपरीत राजयोग (Rajyog) को बहुत शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब 6वें, 8वें और 12वें भाव का स्वामी अन्य दो भावों में किसी एक स्थान पर हो तब विपरीत राजयोग बनता है. आइए जानते हैं, बुध विपरीत राजयोग से किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है.

विपरीत राज योग का प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिसकी कुंडली में विपरीत राज योग योग बनता है उनके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. उनमें नेतृत्व करने की क्षमता विकसित होती है. धन धान्य की मी नहीं रह जाती है और प्रेम, प्रसिद्धि, पद के साथ और सफलता प्राप्ति के योग बनने लगते हैं.

मिथुन राशि

मिथुन राशिवालों के लिए विपरीज राजयोग बहुत लाभकारी सिद्ध होने वाला है. उन्हें अपने हर कार्य में भाग्य का साथ पर्याप्त होगा. अटके हुए काम बन जाएंगे यात्रा करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. कहीं से बड़ा लाभ हो सकता है. प्रतियोगी परीक्षा में बैठने के लिए बेहतरीन समय है.

Advertisement

कन्या राशि

बुध विपरीत राजयोग बनने से कन्या राशि के जातकों को लाभ होगा. नौकरी या काराबोर में अच्छी सफलता हासिल कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में तरक्की मिल सकती है और कारोबार में नए साझेदार मिलने के योग है. फंसे हुए कानूनी मसलों आपके हक में निर्णय पर पहुंच सकते हैं. नौकरी करने वालों को प्रमोशन और वेतन वृद्धि का लाभ प्राप्त हो सकता है.

Advertisement

मीन राशि

मीन राशिवालों को विपरीत राजयोग से कई लाभ लेकर आया है. इस राशि के जातकों में विपरीत राजयोग के प्रभाव से साहस और पराक्रम की भावना में वृद्धि होगी. कार्य से जुड़ी विदेश यात्रा हो सकती है. नौकरी और व्यवसाय से जुड़े जातकों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Shifa Ur Rehman की पत्नी Noorin Fatima जेल में बंद पति के लिए मांग रहीं वोट | AIMIM
Topics mentioned in this article