बुध प्रदोष व्रत पर मिलेगा भगवान शिव और मां पार्वती का आशीर्वाद, मान्यतानुसार पूजा के बाद दान करें ये चीजें

जुलाई के महीने में पड़ने वाला प्रदोष व्रत बहुत खास होने वाला है क्योंकि बुधवार को होने की वजह से इसे बुध प्रदोष व्रत कहा जा रहा है. ऐसे में इस दिन आप किन चीजों का दान कर सकते हैं, जानें यहां.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रदोष व्रत पर पूजा और दान करना अत्यधिक महत्व रखता है.

Budh Pradosh Vrat: सनातन धर्म में कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष दोनों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. यह व्रत भगवान शिव (Lord Shiva) और मां पार्वती (Maa Parvati) को समर्पित होता है. कहते हैं कि प्रदोष का व्रत करने से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं और मां पार्वती और भोलेनाथ का आशीर्वाद भी आप पर बना रहता है. इस बार जुलाई के महीने में प्रदोष व्रत कब पड़ेगा और इस बार का प्रदोष व्रत क्यों खास माना जा रहा है, जानें यहां. साथ ही, इस दिन किन चीजों का दान करना शुभ माना जाता है जानिए. 

जुलाई के पहले हफ्ते में रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि  

बुध प्रदोष पर दान करें ये चीजें

आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 3 जुलाई 2024 को मनाई जाएगी क्योंकि इस बार प्रदोष व्रत बुधवार के दिन पड़ रहा है. ऐसे में इसे बुध प्रदोष व्रत कहा जा रहा है. बुध प्रदोष व्रत की तिथि 3 जुलाई को सुबह 7:10 पर शुरू होगी और इसका समापन 4 जुलाई को सुबह 5:54 पर होगा. बुध प्रदोष के दिन व्रत करने के अलावा आपको कुछ खास चीजों का दान भी अवश्य करना चाहिए.

अन्नदान है सर्वोत्तम

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बुध प्रदोष के दिन व्रत करने के साथ ही अगर आप अन्न का दान करते हैं तो यह बहुत ही लाभकारी माना जाता है. कहते हैं कि भगवान शिव इससे बहुत खुश होते हैं. आप किसी जरूरतमंद इंसान को अन्न का दान कर सकते हैं. कहते हैं कि अन्न दान करने से घर में अन्न और धन की वृद्धि होती है. इसके अलावा आप किसी पवित्र नदी में स्नान करने के बाद भोलेनाथ की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करें, फिर अपनी श्रद्धा के अनुसार जरूरतमंद को अन्न का दान करें.

Advertisement

वस्त्र दान

बुध प्रदोष के दिन वस्त्र यानी कि कपड़ों का दान (Donation) करना भी बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इस दिन वस्त्र का दान करने से पूरा शिव परिवार प्रसन्न होता है और अपनी कृपा बरसाता है. आप किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को कोई नया वस्त्र दान कर सकते हैं, बस ध्यान रखें कि आप कोई भी पुराने या कटे-फटे कपड़े किसी को दान नहीं करें. आप पीला, लाल या हरे रंग का वस्त्र किसी को दान कर सकते हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

योग गुरू से जानिए कमर का दर्द दूर करने के लिए योगासन

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: क्या परमाणु बम और महामारी जैसा ख़तरनाक हो सकता है AI? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article