Vakri grah : बुध ग्रह सितंबर की इस तारीख को होंगे वक्री, इन राशि वालों को मिलेगा बड़ा फायदा !

Mercury planet : आपको बता दें कि कन्या राशि बुध के स्वामित्व वाली है. इसलिए इस राशि में बुध का वक्री होना बहुत लाभकारी होने वाला है. तो चलिए जानते हैं इससे किस राशि के जातकों को क्या फायदा होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mercury planet 2022 : बुध ग्रह के वक्री होने से कर्क, मिथुन, सिंह राशि को होगा फायदा.

Vakri greh: बुध ग्रह अगले महीने यानी 10 सितंबर 2022 दिन शनिवार को वक्री होने जा रहे हैं. बुध ग्रह कन्या राशि में वक्री होने वाले हैं. इस ग्रह की खासियत है कि यह 24 दिन पर अपनी स्थिति बदलते रहते हैं. आपको बता दें कि कन्या राशि बुध के स्वामित्व वाली है. इसलिए इस राशि में बुध का वक्री होना बहुत लाभकारी होने वाला है. तो चलिए जानते हैं इससे किस राशि के जातकों को क्या फायदा होने वाला है.

Karva chauth 2022 : सुहागिन महिलाएं  Karva chauth के व्रत में ना करें ये गलतियां, जानिए यहां

बुध के वक्री होने के फायदे

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध का कन्या राशि में गोचर मिथुन राशि वालों के लिए फायदेमंद होने वाला है. कार्यस्थल पर आपके कामों का प्रशंसा होगी. उच्च अधिकारी प्रसन्न होंगे. इस दौरान की गई मेहनत सफल होगी.

- वहीं, कर्क राशि के जातकों के जीवन में बुध राशि सुखद समाचार लाने वाला है. परिवारिक सुख शांति बनी रहेगी. संतान पक्ष से अच्छी न्यूज मिलने वाली है.  

- मिथुन राशि के जातकों के लिए भी 24 दिन बहुत अच्छा होने वाला है. संतान से खुशियां मिलने वाली हैं. परिवार के साथ सुखद सम व्यतीत होगा. वहीं जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे हैं उन्हें अच्छा अवसर प्राप्त होगा.

- वहीं, सिंह राशि वालों के लिए आर्थिक फायदा मिलने वाला है. कार्यस्थल पर समय अच्छा व्यतीत होगा. अधिकारियों के साथ मधुर संबंध बने रहेंगे. किसी पुरानी बीमारी छुटकारा मिलेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Airport Traffic: रकुल प्रीत सिंह, रश्मिका मंदाना और नोरा फतेही एयरपोर्ट पर आईं नज़र

Featured Video Of The Day
Top 100 Headlines: Uttarkashi Cloudburst | US Tariff on India | Rahul Gandhi on EC | Huma Qureshi