फाल्गुन माह में लड्‌डू गोपाल को प्रिय है ये चीजें, जानिए किसका लगाना चाहिए बाल गोपाल को भोग

लड्‌डू गोपाल को भोजन में बनने वाले सात्विक चीजों का भोग लगाया जा सकता है. हालांकि हर माह के अनुसार कुछ खास चीजें होती हैं, जो लड्‌डू गोपाल विशेष प्रिय होती हैं. लड्‌डू गोपाल को फाल्गुन माह में इन विशेष चीजों का भोग अवश्य लगाएं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
होली में बनने वाले पकवानों में गुजिया बेहद खास होती है.

Bhog for Laddu Gopal in Falgun : बहुत से श्रीकृष्ण भक्त घरों में लड्‌डू गोपाल (Laddu Gopal ) की पूजा और सेवा करते हैं. लड्‌डू गोपाल बाल कृष्ण का रूप हैं और उनकी सेवा बच्चों की तरह की जाती है. इसमें उनके भोग का खास ख्याल रखा जाता है. लड्‌डू गोपाल को भोजन में बनने वाले सात्विक चीजों का भोग लगाया जा सकता है. हालांकि, हर माह के अनुसार कुछ खास चीजें होती हैं, जो लड्‌डू गोपाल विशेष प्रिय हैं. फाल्गुन माह (Falgun Month) आ गया है, इस माह विशेष चीजों का भोग लगाएं. आइए जानते हैं फाल्गुन माह में लड्‌डू गोपाल को किन चीजों का भोग (Bhog for Laddu Gopal in Falgun) लगाना चाहिए.

फाल्गुन माह में लड्‌डू गोपाल लगाएं इनका भोग - Bhog for Laddu Gopal in Falgun)

बेर

फाल्गुन माह में महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े त्योहार आते हैं. इस माह में लड्‌डू गोपाल को तीन चीजों का अवश्य भोग लगाना चाहिए. इनमें पहली चीज है बेर. इस मौसम में आने वाला फल बेर भगवान शिव को विशेष प्रिय होता है. बच्चों को  यह फल पसंद होता है इसलिए लड्‌डू गोपाल को बेर का भोग लगाना चाहिए.

मीठी दही

फाल्गुन माह में दही का भाग लगाना उत्तम माना गया है. आप दही से बने किसी व्यंजन से लड्‌डू गोपाल को भोग लगा सकते हैं. दही में चीपी मिलाकर मीठी दही से भी लड्‌डू गोपाल प्रसन्न हो जाते हैं.

Advertisement

गुजिया

होली में बनने वाले पकवानों में गुजिया बेहद खास होती है. लड्‌डू गोपाल को भी गुजिया अत्यंत प्रिय हैं. फाल्गुन माह में लड्‌डू गोपाल को गुजिया का भोग लगाना न भूलें. इस पूरे माह भी उन्हें गुजिया को भाग लगाया जा सकता है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान
Topics mentioned in this article