Bhaum Pradosh Vrat 2025: आज है भौम प्रदोष, जानिए यहां पूजा मुहूर्त और महत्व

श्रावण माह में पड़ने वाले भौम प्रदोष व्रत विशेष फलदायी होता है. ऐसे में आइए जानते हैं जुलाई में भौम प्रदोष व्रत की तारीख क्या है...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pradosh vrat 2025 : फल, साबूदाना, कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का हलवा, दूध, दही और नारियल पानी पी सकते हैं.

Pradosh vrat 2025 : शिव भक्तों को सावन के महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है. क्योंकि श्रावण मास महादेव को बहुत प्रिय है, क्योंकि इस मास में ही भोलेनाथ का देवी-पार्वती से विवाह संपन्न हुआ था. ऐसे में इस महीने में भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा-अर्चना और व्रत करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. यही कारण है कि श्रावण मास में भक्त व्रत करते हैं और पूजा पाठ में लगे रहते हैं. ऐसे में इस माह में पड़ने वाले भौम प्रदोष व्रत का महत्व दोगुना हो जाता है. 

साल 2025 में कब से शुरु हो रहा है चातुर्मास, यहां जानिए सही तिथि और महत्व

भौम प्रदोष व्रत 2025 - Bhauma Pradosh Vrat 2025

आपको बता दें कि हर माह में प्रदोष व्रत आता है. मंगलवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को 'भौम' कहते हैं. यह व्रत करने से व्रत ऋण, भूमि, भवन संबंधित परेशानियां दूर होती हैं. साथ ही शारीरिक बल भी बढ़ता है. आपका मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है.  

जुलाई में भौम प्रदोष व्रत 8 जुलाई को रखा जाएगा. ऐसी मान्यता है कि भौम प्रदोष व्रत के दिन शिव जी कैलाश पर्वत पर नृत्य करते हैं. वहीं, यह व्रत करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. 

भौम प्रदोष पूजन मुहूर्त - रात 07:23 - रात 09:24

प्रदोष व्रत में क्या खाएं क्या नहीं - What to eat and what not to eat during Pradosh fast

फल, साबूदाना, कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का हलवा, दूध, दही और नारियल पानी पी सकते हैं. साथ ही इस दिन प्याज, लहसुन, अन्न का सेवन जरूर करें. 

प्रदोष व्रत में क्या न करें - What not to do on Pradosh fast

इस दौरान क्रोध न करें, सात्विक भोजन करें, पूजा में तुलसी, हल्दी, केतकी के फूल का उपयोग करें और दोपहर में सोने की गलती इस व्रत में न करें. 

प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं - What to offer to Shivling on Pradosh Vrat

इस व्रत में मंत्रोच्चारण के साथ शिवलिंग पर दूध, दही, शहद आदि चढ़ाना चाहिए. माना जाता है इन चीजों को अर्पित करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: मराठी भाषा के सम्मान में अब किसका अपमान? | Khabron Ki Khabar | MNS
Topics mentioned in this article