Bhadrapada Sankashti Chaturthi 2022 : संकष्टी चतुर्थी का व्रत आज, यहां जानें शुभ शुभ मुहूर्त और योग

Bhadrapada Sankashti Chaturthi 2022 : इस महीने ही कृष्ण जन्माष्टमी भी मनाई जाती है. इसके अलावा भादो में संकष्टी चतुर्थी का भी व्रत रखा जाता है जो सोमवार को यानी कल 15 अगस्त को पड़ रहा है. आइए जानते हैं इस व्रत का शुभ मुहूर्त और योग.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Vrat 2022 : 15 को 09 बजकर 01 मिनट पर समाप्त होगी कृष्ण पक्ष की भादो तिथि.

Sankashti chaturthi vrat 2022 : रक्षाबंधन त्योहार के ठीक बाद भाद्रपद (Bhadrapad) का महीना शुरू हो जाता है. इसे भादो भी कहते हैं. जैसे सावन (sawan) का महीना भगवान शिव (lord shiva) को समर्पित होता है, वैसे ही भादो का महीना श्री कृष्ण का होता है. इस महीने ही कृष्ण जन्माष्टमी भी मनाई जाती है. इसके अलावा भादो में संकष्टी चतुर्थी का भी व्रत रखा जाता है जो सोमवार को यानी आज 15 अगस्त को है. आइए जानते हैं इस व्रत का शुभ मुहूर्त और योग.

Panchak date 2022 : इस दिन से शुरू हो रहा है 'चोर' पंचक, ना करें कोई शुभ काम, यहां जानें तारीख 

भाद्रपद संकष्टी चतुर्थी 2022 शुभ मुहूर्त | Bhadrapada Sankashti Chaturthi 2022 Shubh Muhurt

पंचांग के अनुसार 14 अगस्त दिन रविवार को रात 10 बजकर 35 मिनट पर भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष तिथि शुरू हो रही है जो कि अगले दिन यानी 15 को 09 बजकर 01 मिनट पर समाप्त होगी. इस दिन उदयातिथि पड़ने के कारण व्रत 14 को नहीं 15 को रखा जाएगा.

चंद्रोदय का समय | Sankashti Chaturthi 2022 Chandrodaya Time

संकष्टी चतुर्थी व्रत के दिन चंद्रमा का उदय रात 09 बजकर 27 मिनट पर होगा. वहीं चंद्रमा 16 अगस्त को 9 : 04 AM पर अस्त होगा. इस व्रत में चंद्रमा देखर ही व्रत खोला जाता है. 

संकष्टी चतुर्थी के शुभ योग | Bhadrapada Sankashti Chaturthi 2022 Shubh Yog

अभिजित मुहूर्त- 15 अगस्त को दिन में 11:59 बजे से लेकर दोपहर 12:52 बजे तक रहेगा, वहीं धृति योग 15 अगस्त को सुबह से लेकर रात 11 बजकर 24 मिनट तक होगा. जबकि पूजन मुहूर्त 15 अगस्त को 09 : 27 PM तक है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

Featured Video Of The Day
Mumbai Firing BREAKING: नवी मुंबई में D Mart के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल