Sesame Oil Lamp: एक छोटा सा मंदिर तो तकरीबन हर घर में ही होता है. वैसे मंदिर छोटा हो, बड़ा हो, उसमें कैसी प्रतिमा रखनी है, किस देवी-देवता की पूजा करनी है यह पूरी तरह से घर-परिवार की इच्छा पर ही निर्भर करता है. मंदिर जैसा भी हो हमेशा ही शुभ माना जाता है. जो लोग घर पर मंदिर रखते हैं वो पूजा (Puja) भी करते हैं, भगवान के आगे दीप भी जलाते हैं. कुछ घी से दीप प्रज्वलित करते हैं तो कोई तेल से. अगर आप तेल का दीपक (Diya) जलाते हैं तो तिल के तेल का भी उपयोग कर सकते हैं. इसके कई फायदे होते हैं और धार्मिक महत्व भी.
Makar Sankranti 2024: 14 या 15 जनवरी कब मनाई जा रही है देश में मकर संक्रांति, जानिए वजह और महत्व
तिल के तेल का दीपक जलाने के फायदे | Sesame oil Lamp In House Temple
माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्नयह मान्यता है कि घर के मंदिर में तिल के तेल का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी (Lakshmi Ma) प्रसन्न होती हैं. इसके बाद घर समृद्धि की ओर अग्रसर होता है.
शनि देव अगर कुपित हों या शनि की साढ़े साती किसी पर शुरू हो जाए तो वक्त कठिन हो जाता है. ऐसे में तिल के तेल का दीपक जलाकर शनि की साढ़े साती (Sadhe Sati) से भी मुक्ति मिल सकती है.
अगर आपकी कुंडली में मंगल से जुड़ा कोई दोष है या मंगल ग्रह को मजबूत करना है तो भी घर के मंदिर में तिल के तेल (Sesame Oil) का दीपक जलाना शुभ माना जाता है. तिल का तेल वाला दीपक जलाने से मंगल ग्रह मजबूत होता है.
जिनकी कुंडली में चंद्रमा ग्रह कमजोर हो उन्हें भी ज्योतिष तिल के तेल का दीपक जलाने की सलाह दे सकते हैं. ऐसा करने से कुंडली में मौजूद चंद्र ग्रह मजबूत होता है.
अगर आप को अपने ही घर में नेगेटिविटी या नकारात्मक ऊर्जा का आभास हो तो पूजा करते समय तिल के तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा कम होने लगती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)