बाबा वेंगा के नए अवतार की भविष्यवाणी, क्‍या जुलाई में इस देश में होने वाली है तबाही...

ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे भविष्यवाणी की तारीख नजदीक आ रही है, हांगकांग से फ्लाइट बुकिंग में पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मंगा बुक "द फ्यूचर आई सॉ" में दावा किया है कि जुलाई में जापान में बड़ी आपदा आने वाली है. 

Ryo Tatsuki predictions : बाबा वेंगा के बाद जापान की मंगा कलाकार रियो तात्सुकी की भविष्यवाणियां इन दिनों चर्चा मे हैं. रियो ने जापान को लेकर एक बड़ी तबाही होने को लेकर भविष्यवाणी की है. जिसके बाद से जापान और एशिया के कुछ हिस्सों में लोगों में डर का माहौल है. यहां तक की 83 प्रतिशत लोगों ने जापान की बुक फ्लाइट कैंसिल कर दी है. आपको बता दें कि इसके पहले रियो तात्सुकी कोविड-19 महामारी की भी भविष्यवाणी कर चुकी हैं. अब उन्होंने 90s की मंगा बुक "द फ्यूचर आई सॉ" में दावा किया है कि जुलाई में जापान में बड़ी आपदा आने वाली है. 

Photo Credit: royumi.com

जापान में होगी बड़ी तबाही

इस साल 5 जुलाई को री-पब्लिश मंगा मैग्जीन में चेतावनी दी गई है 5 जुलाई को जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र तल के नीचे एक दरार खुल जाएगी, फिर तोहोकू भूकंप आएगा जिससे समुद्र में लहरें तीन गुना ऊंची उठेंगी." 

ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे भविष्यवाणी की तारीख नजदीक आ रही है, हांगकांग से फ्लाइट बुकिंग में पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है. खासतौर से बोइंग विमान में कैंसिलेशन 15-20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कई यात्री मंगा की डरवनी भविष्यवाणी के कारण अपनी मौजूदा बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं, गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, जापानी चेरी ब्लॉसम मौसम और हांगकांग ईस्टर की छुट्टियों के दौरान पर्यटकों की भीड़ होती है. और फ्लाइट की टिक्ट्स की मांग बढ़ जाती है. लेकिन इस बार यात्री बुक टिकट कैंसिल कर रहे हैं. जिसपर ग्रेटर बे एयरलाइंस ने हैरानी जताते हुए कहा कि यह पिछले साल की बुकिंग की तुलना में बहुत कम है. एयरलाइन के जापान कार्यालय के महाप्रबंधक हिरोकी इटो ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि लगभग 80 प्रतिशत सीटें रिजर्व हो जाएंगी, लेकिन अब तक केवल 40 प्रतिशत ही टिकट बुक हुई हैं.

Advertisement

हालांकि मियागी प्रांत के गवर्नर योशीहिरो मुराई ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही है. उन्होंने लोगों से कहा है कि चिंता न करें, आप लोग यात्रा करें जापानी लोग विदेश थोड़े ही भाग रहे हैं. 

Advertisement

अब तक की तात्सुकी की भविष्यवाणी  

आपको बता दें कि कई बड़ी घटनाओं की भविष्यवाणी की है, जिनमें मार्च 2011 में तोहोकू भूकंप और सुनामी, राजकुमारी डायना की मृत्यु, फ़्रेडी मर्करी का निधन और कोविड-19 महामारी शामिल हैं. उनका यह भी दावा है कि कोविड का एक और घातक वैरिएंट 2030 में आएगा. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case: सभी बरी हो गए तो ब्लास्ट किया किसने | Pragya Singh Thakur | Maharashtra ATS