बाबा वेंगा के अलावा इन 4 भविष्यवक्ताओं ने कर डाली डरावनी भव‍िष्‍यवाणी, क्‍या लौट रहा है जानलेवा कोरोना, जानें यहां

आपको बता दें कि इन ज्योतिषियों की कई भविष्यवाणियां पहले भी सच साबित हुई हैं और अब अब कोविड का प्रकोप फिर से देखने को मिल रहा है, तो उनकी अन्य भविष्यवाणियां भी चर्चा का विषय बन गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सभी भविष्यवाणियों में एक बात जो एक जैसी है वह है 2025 में युद्ध होने की संभावना.

Is it corona return :  भारत में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है. जो लोगों को डरा रही है. सभी के दिमाग में एक ही बात चल रही है कि क्या फिर चार दिवारों के बीच कैद होना पड़ेगा. इस बीच रियो तात्सुकी (Ryo Tatsuki) की भविष्यवाणी लोगों के अंदर दहशत पैदा कर रही है. आपको बता दें कि जापान की मंगा कलाकार रियो तात्सुकी ने दशकों पहले भविष्यवाणी की थी कि 2030 में कोविड का नया वैरिएंट आएगा, जो पहले से कहीं ज्यादा घातक होगा. 

रियो तात्सुकी ने इससे पहले कई बड़ी घटनाओं की भविष्यवाणी की है, जिनमें मार्च 2011 में तोहोकू भूकंप और सुनामी, राजकुमारी डायना की मृत्यु, फ़्रेडी मर्करी का निधन और कोविड-19 महामारी शामिल हैं, जोकि सच साबित हुई हैं. इसलिए लोगों को कोविड की फिर से वापसी वाली भविष्यवाणी चिंताजनक है. ये तो बात हो गई कोविड से जुड़ी भविष्यवाणी की. इसके अलावा किस भविष्यवक्ता ने क्या भविष्यवाणियां की हैं उस पर...

बाबा वेंगा ने की है भविष्यवाणी! इस लाइलाज बीमारी का मिलेगा इलाज और 2025 में होगा तीसरा विश्व युद्ध

निकोलस औजुला - Nicolas Aujula

लंदन स्थित हिप्नोथेरेपिस्ट निकोलस औजुला ने 2025 में कई हिंसक गतिविधियों की भविष्यवाणी की है. उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है और ब्रिटेन में बड़े संघर्ष की आशंका है.

एथोस सैलोम - Athos Salome

 38 वर्षीय ब्राजीलियाई मनोवैज्ञानिक को ‘लिविंग नास्त्रेदमस' कहा जाता है. उन्होंने भी युद्ध की भविष्यवाणी की है. आपको बता दें कि 2022 में महारानी एलिजाबेथ की मृत्यु, एलन मस्क द्वारा एक्स खरीदने और कोविड-19 जैसी सभी भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं.

नास्त्रेदमस - Nostradamus

अपनी पुस्तक लेस प्रोफेटीज (वर्ष 1555 में) में उन्होंने एक महामारी की भविष्यवाणी की थी जो कोविड-19 है,  इसके अलावा यूरोप में एक संघर्ष होगा, जिसे हमने रूस-यूक्रेन युद्ध के रूप में देखा. साथ ही उन्होंने अपनी पुस्तक में चेतावनी दी थी कि इस साल ब्रिटेन में युद्ध होने की संभावना है.

बाबा वांगा - Baba Vanga

बुल्गारिया की नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वांगा साल 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने 2025 के लिए जो भविष्यवाणी की है उसमें आर्थिक रूप से अस्थिरता है, राजनैतिक तनाव, व्यापार को लेकर बड़े देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति शामिल है.

Advertisement

वहीं, 2028 में मनुष्य ऊर्जा स्रोत के रूप में शुक्र ग्रह की खोज शुरू कर देगा, 2033 में दुनिया भर में समुद्र का जल स्तर बढ़ेगा, 2076 में साम्यवाद दुनिया में फैलेगा, 2130 में मनुष्य एलियन से संपर्क कर सकते हैं, 2170 में सूखा पड़ेगा, 3005 में पृथ्वी के लोग मंगल ग्रह पर उतरेंगे, 3797 में पृथ्वी खाली करनी पड़ेगी, जबकि 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी.

सभी भविष्यवाणियों में एक बात जो एक जैसी है वह है 2025 में युद्ध होने की संभावना. आपको बता दें कि इन ज्योतिषियों की कई भविष्यवाणियां पहले भी सच साबित हुई हैं और अब जब कोविड का प्रकोप फिर से देखने को मिल रहा है, तो उनकी अन्य भविष्यवाणियां फिर से चर्चा में आ गई हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav का BJP पर हमला, Nepal Protest और तख्तापलट का हवाला, वोट चोरी पर क्या कुछ बोले?