अयोध्या राम मंदिर में मनाई जाएगी पहली दिवाली, 28 लाख दीयों से रोशन होगी राम नगरी 

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में दिवाली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. दिवाली के मौके पर सरयु के घाट 28 लाख दीपों से सुज्जित होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Diwali In Ayodhya: दिवाली पर दीपों से जगमग होगी राम नगरी. 

Diwali 2024: हिंदू धर्म में दीपावली का अत्यधिक महत्व होता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार जब भगवान राम वनवास पूरा करके और लंकापति रावण का वध करके अयोध्या लौटे थे तो उनके आगमन की खुशी दिवाली के रूप में मनाई गई थी. इस अवसर पर पूरे अयोध्या नगर में घी के दीपक जलाए गए थे और रोशनी से पूरी राम नगरी जगमगा उठी थी. इसी दिन को हर साल दिवाली के रूप में मनाया जाता है जिसकी तैयारियां राम जन्मभूमि अयोध्या (Ayodhya) में धूमधाम से हो रही हैं. इस साल अयोध्या के राम मंदिर में पहली दीपावली मनाई जाएगी और इस मौके पर 28 लाख दीये जलाए जाएंगे.

Dhanteras Puja: इस तरह प्रसन्न होते हैं धन के देवता कुबेर, मान्यतानुसार घर-परिवार पर होगी धन की वर्षा 

अयोध्या में जलाए जाएंगे 28 लाख दीये 

योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या में दीपोत्सव के आठवें संस्करण के लिए तैयारियों में लगी है. यह अयोध्या के राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) की पहली दिवाली भी होने जा रही है. इस मौके पर इको फ्रेंडली दिवाली मनाने पर जोर दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार इस साल नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है जिसके लिए सरयु के तट पर 28 लाख दीये जलाए जाएंगे और ये इको फ्रेंडली दीये राम मंदिर को रोशन करेंगे. 

अयोध्या में जो दीये जलाए जाने हैं उन्हें इस तरह तैयार किया गया है कि उनसे मंदिर प्रांगण में या मंदिर की दीवारों वगैरह पर किसी तरह का निशान नहीं पड़ेगा. साथ ही, ये दीये लंबे समय तक जलते रहेंगे और जल्दी नहीं बुझेंगे. 

Advertisement

इस साल जिन दीयों का इस्तेमाल किया जाना है वो वैक्स से बनकर तैयार होंगे जिससे कार्बन उत्सर्जन कम होगा. इसके अलावा, इन दीयों से मंदिर को भी किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचेगी. मंदिर ट्रस्ट ना सिर्फ दिवाली पर अयोध्या को भक्ति का केंद्र बनाना चाहता है बल्कि कोशिश है कि यह स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी एक अच्छा उदाहरण बने. 

Advertisement

सरयु नदी के 55 घाटों पर दीप जलाए जाएंगे जिसके लिए 30,000 से ज्यादा वॉलंटियर्स इस काम में लगे हैं. 80,000 दीयों से स्वास्तिक का चिन्ह बनाया जा रहा है जो दीपोत्सव के मुख्य आकर्षणों में से एक होगा. इसके साथ ही, 30 अक्टूबर के दिन छोटी दिवाली पर अयोध्या में 28 लाख दीप जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story
Topics mentioned in this article