Ayodhya Ram Temple: 22 जनवरी को होगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, जानिए भक्त कब कर सकते हैं दर्शन

Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या में बने राम मंदिर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पूरे देश में उत्साह और उल्लास है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Ram Mandir Ayodhya: जानिए क्या हैं राम मंदिर की विशेषताएं.

Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में बने राम मंदिर में हो रहे राम लला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) कार्यक्रम के लिए पूरे देश में उत्साह और उल्लास का वातावरण है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. देश और दुनिया की कई हस्तियां इस क्षण का गवाह बनने वाले हैं. आइए जानते हैं राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि और अन्य महत्वपूर्ण बातें. साथ ही, जानिए क्या हैं राम मंदिर की विशेषताएं और प्राण प्रतिष्ठा में होने वाले कार्यक्रम. 

Ayodhya Ram Mandir: सियाराम की लघुकथा सुना रहे हैं टीवी के राम Arun Govil, बताई रामलला के जन्म की वजह

71 एकड़ में मंदिर परिसर

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर परिसर 71 एकड़ में फैला है और इसे अहमदाबाद के सोमपुरा परिवार ने डिजाइन किया है. नागरा शैली में डिजाइन किए गए मंदिर के मुख्य वास्तुकार चंद्रकात सोमपुरा हैं जिनके दो बेटों निखिल और आशिष सोमपुरा ने उनकी मदद की है.

राम मंदिर उद्घाटन की तिथि

राम मंदिर का उद्घाटन जिसे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कहा जा रहा है पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि यानी 22 जनवरी को है.

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
  • 16 जनवरी को प्रायश्चित और कर्मकुटी पूजन
  • 17 जनवरी को मूर्ति का परिसर प्रवेश
  • 18 जनवरी  को तीर्थ पूजन, जल यात्रा और गंधाधिवास
  • 19 जनवरी को औषधधिवास, केसराधिवास, घृतधिवास धान्याधिवास
  • 20 जनवरी को शर्कराधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास
  • 21 जनवरी  को शैयाधिवास
  • 22 जनवरी को प्रात: पूजा और प्राण प्रतिष्ठा
दर्शन और आरती का समय

भक्तों के लिए राम मंदिर 23 जनवरी को खुलेगा. भक्त दो समय पर दर्शन कर सकते हैं. हर दिन तीन बार रामलला की आरती होगी. भक्त ऑनलाइन पास बुक कर आरती (Ram Aarti) में शामिल हो सकते हैं.

  • दर्शन का समय- सुबह 7 बजे से 11 अजकर 30 मिनट तक और दोपहर 22 बजे से शाम 7 बजे तक
  • श्रृंगार आरती- सुबह साढ़े छह बजे
  • भोग आरती- दोपहर 12 बजे
  • संध्या आरती – शाम साढ़े सात बजे

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Ram Katha With Arun Govil and Dipika Chikhlia: इस वजह से भगवान राम ने धरती पर लिया था जन्म | Ayodhya
Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence ने जब इंसान को ही बता दिया धरती पर बोझ, जानें पूरी खबर | AI News| AI Threats
Topics mentioned in this article