Astrology: नए साल का आरंभ होगा रवि और जयद योग से, ग्रहों के आशीर्वाद से इन राशियों पर बरसेगी कृपा

Astrology: वर्ष 2023 के पहले दिन की शुरुआत शुभ योग में होने जा रही है. पहले ही दिन रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, जयद योग जैसे महायोग बन रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Astrology: नए साल 2023 का आरंभ शुभ योग से हो रहा है.

Astrology: नव वर्ष 2023 का शुभारंभ होने में अब महज 2 दिन शेष रह गए. ऐसे में नए साल के स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं. नए साल से हर किसी को खास उम्मीदें रहती हैं. ऐसे में लोग इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि आने वाला नया साल उनके लिए कैसा रहने वाला है. नौकरी-व्यापार में क्या कुछ परिवर्तन होंगे, इसे लेकर भी लोग उत्साहित हैं. हालांकि ज्योतिष शास्त्र नए साल को लेकर खास भविष्यवाणी किया है. जिसके मुताबिक साल 2023 के आरंभ में रवि और जयद योग का खास संयोग बन रहा है, जिससे कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं कि नए साल का आरंभ किन योगों से हो रहा है और ये किन राशियों के लिए खास रहने वाला है. 

नव वर्ष में ग्रहों की बदलेगी स्थिति

रविवार से नव वर्ष की शुरुआत ग्रहों के देवता सूर्य को समर्पित है. ऐसे में सूर्य का प्रभाव अधिक रहेगा। ज्योतिष आचार्यों की मानें तो पहली जनवरी को सूर्य, बुध धनु राशि में, शुक्र, शनि मकर में, गुरु मीन में, केतु तुला में और चंद्र राहु मेष में होंगे. रविवार से नए वर्ष का शुभारंभ होने के कारण इस दिन लोग भगवान सूर्य को जल अर्पित करें. सूर्य देव के प्रभाव से लोगों को समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. नव वर्ष में ग्रहों की स्थिति बदलेगी. वर्ष के आरंभ में गुरु व शनि का राशि परिर्वतन होगा. इस राशि परिर्वतन से कई राशियां प्रभावित होंगी. न्याय प्रिय शनि 17 जनवरी को वहीं देवगुरु बृहस्पति 22 अप्रैल को अपनी राशि बदलेंगे. 30 अक्टूबर को राहु व केतु का राशि परिर्वतन होगा.


राशियों पर होगा ये असर

मेष- करियर में लाभ, आर्थिक वृद्धि, संतान से लाभ, वैवाहिक जीवन में तनाव।

वृष- मेहनत के अनुसार फल, करियर के उपलब्धि, व्यापार में लाभ.

मिथुन- भाग्य का साथ, आर्थिक सुधार, बड़ो का मिलेगा साथ.

कर्क- नौकरी-पेशा में स्थान परिवर्तन व लाभ, सेहत पर विशेष ध्यान.

सिंह- मान-सम्मान में वृद्धि, परिवार में दिक्क्त, स्वास्थ्य प्रतिकूल.

कन्या- करियर में लाभ, स्वास्थ्य लाभ, आर्थिक सुधार.

तुला- नौकरी में बदलाव संभव, बेरोजगार को रोजगार.

वृश्चिक- कार्यक्षेत्र में बदलाव, माता की स्वास्थ्य प्रभावित.

धनु- काम में सफलता, करियर के उत्तम अवसर, आत्मविश्वास बढ़ेगा.

मकर- आय में वृद्धि, करियर में शुभ फल, व्यापार में बदलाव.

कुंभ- मनचाहा कार्य पूर्ण, जीवनसाथी का सहयोग.

मीन- करियर के मामलों में सुखद परिणाम, नौकरी-पेशा वालों को नए अवसर, पारिवारिक जीवन सुखमय.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Parliament: 'मुझे अंदर जाने से रोक रहे थे': कैसे हुई धक्का-मुक्की Rahul Gandhi ने खुद बताया