लड्डू गोपाल को सर्दियों में लगाएं ये 6 भोग, परेशानियां रहेंगी दूर, धन वैभव की होगी प्राप्ति

laddu gopal in winter : अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि विंटर के मौसम में अपने गोपाल लड्डू को क्‍या भोग लगाया जाए तो हम आपकी परेशानी को दूर करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Laddu Gopal Puja Significance : पंडितों का मानना है कि विंटर के मौसम में लड्डू गोपाल को ठंडा नहीं, गुनगुना दूध पिलाना चाहिए.

Offer These Things To Laddu Gopal In Winter: माना जाता है कि घर में अगर आप लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) को रखें और उनकी सही तरीके से देखभाल करें तो घर में वैभव आता है और परेशानियां दूर रहती हैं. यही नहीं, सुख और शांति का वास भी घर में बना रहता है. यह भी माना जाता है कि मौसम के हिसाब से ही लड्डू गोपाल को भोग भी चढ़ाना चाहिए. ज्योतिषाचार्यों और पंडितों का माना है कि उनके नहलाने धुलाने और खानपान की व्यवस्था भी मौसम के अनुरूप ही करना चाहिए. तो आइए जानते हैं कि आखिर विंटर में लड्डू गोपाल को आप क्‍या भोग(Winter bhog) चढ़ा सकते हैं.

लड्डू गोपाल को विंटर में खिलाएं ये भोग (Winter bhog for laddu gopal)

गर्म दूध दें

पंडितों का मानना है कि विंटर के मौसम में लड्डू गोपाल को ठंडा नहीं, गुनगुना दूध पिलाना चाहिए. बेहतर होगा कि आप दूध में केसर और हल्‍दी मिलाकर उन्‍हें पिलाएं. ऐसा करने से वे खुश होते हैं.

गोंद का लड्डू

अगर आप विंटर में लड्डू गोपाल को एक समय के भोग के रूप में गोंद का लड्डू खिलाएं तो इसका शुभ परिणाम मिलता है. इससे गोपाल को ठंड नहीं लगती है.

Advertisement

पीले लड्डू का भोग

भगवान विष्णु के हर अवतार को पीली चीजें पसंद होती हैं. इसके लिए आप लड्डू गोपाल को किसी भी तरह का पीले रंग का लड्डू भोग में चढ़ा सकते हैं.

Advertisement

साग का भोग

विंटर में साग बाजार में काफी मिलता है और यह स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभकारी है. लड्डू गोपाल को आप साग का भोग चढ़ाएं तो इससे बुध ग्रह दोष शांत होगा और गोपाल की सेहत भी अच्‍छी रहेगी.

Advertisement

 पंजीरी का भोग

अगर आप सर्दी के मौसम में लड्डू गोपाल को पंजीरी के लड्डू का भोग लगाएं तो इससे घर की सारी परेशानियां दूर होंगी और घर में खुशहाली आएगी.  

Advertisement

पपीते का भोग

ठंड के मौसम में लड्डू गोपाल को पपीते का भोग जरूर लगाना चाहिए. यह सेहत के लिए अच्‍छा होता है और बाल गोपाल प्रसन्न भी होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article