Rahu Ke Upay: होलिका दहन पर क्यों उग्र हो जाते हैं राहु, जानें कारण और इससे बचने के उपाय

Holika Dahan 2023: ज्योतिष के मुताबिक, होलिका दहन पर राहु का यह प्रभाव घर में अशुभ करा सकता है. यह किसी दुर्घटना को भी अंजाम दे सकता है. अगर आप राहु के इस दुष्प्रभाव से बचना चाहते हैं तो होलिका दहन पर कुछ उपाय करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
holika dahan 2023 rahu : इन उपायों से राहु का उग्र स्वभाव शांत होता है और कष्ट भी दूर होते हैं.

Holika Dahan 2023 Rahu Remedies : 7 मार्च मंगलवार को होलिका दहन (Holika Dahan 2023) और 8 मार्च बुधवार को रंगो का फेस्टिवल होली (Holi 2023) खेली जाएगी. ज्योतिष के अनुसार, इस बार होलिका दहन की रात राहु का दुष्प्रभाव रहेगा. इस वक्त राहु अपने उग्र स्वभाव में होंगे और इसका सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा, जिनकी कुंडली में पहले ही राहु (Rahu) भारी है. ज्योतिष के मुताबिक, होलिका दहन पर राहु का यह प्रभाव घर में अशुभ करा सकता है. यह किसी दुर्घटना को भी अंजाम दे सकता है. अगर आप राहु के इस दुष्प्रभाव से बचना चाहते हैं तो होलिका दहन पर कुछ उपाय (Holika Dahan 2023 Rahu Remedies) करना चाहिए. इन उपायों से राहु का उग्र स्वभाव शांत होता है और कष्ट भी दूर होते हैं.

होलिका दहन पर राहु उग्र क्यों 

दरअसल, इस बार होलिका दहन पर राहु की दशा नीचे स्थान पर है, मतलब अन्य ग्रहों के मुकाबले राहु की स्थिति कमजोर है. इसलिए राहु का स्वभाव उग्र देखने को मिलेगा. इसी वजह से राहु क्रोध में आ जाएं और अपना असर व्यक्ति के जीवन में दिखाएंगे. राहु के उग्र होने की एक और वजह है. ज्योतिष के अनुसार, राहु पाप का ग्रह है और होलिका दहन पर तरह-तरह के टोटके से पाप का अंत किया जाता है. इस वजह से वो क्रोधित हो जाएंगे और अपना दुष्प्रभाव दिखाएंगे.

होलिका दहन पर राहु के उग्र स्वभाव का दुष्प्रभाव 

  • राहु के दुष्प्रभाव की वजह से इंसान बुरी संगत में पड़ जाता है.
  • उस व्यक्ति में निगेटिव एनर्जी आ जाती है.
  • व्यक्ति की वाणी अत्यधिक कठोर हो जाती है.
  • व्यक्ति का पारिवारिक संबंध बिगड़ जाता है.
  • स्किन से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं.

होलिका दहन पर राहु के उग्र दुष्प्रभाव से इस तरह बचें

  • राहु के उग्र स्वभाव को शांत करने के लिए भगवान शिव की पूजा-अर्चना करें. ॐ नमः शिवाय के मंत्र का जाप करें.
  • राहु के बीज मंत्र ओम भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: का जाप करें.
  • प्रतिदिन पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें और पास में कुशा रखें.
  • शनि देव की पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी