एस्ट्रो एक्सपर्ट ने बताया पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन करने से आपको 2025 में क्या मिलेगा लाभ

आप हनुमान जी के पंचमुखी रूप का दर्शन करते हैं और एस्ट्रो एक्सपर्ट केशव पंडित के बताए उपाय के फॉलो करते हैं तो फिर 2025 में आने वाली हर विपत्ति और बाधा को दूर कर देंगे. आइए जानते हैं क्या हैं वो रेमेडीज...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यह उपाय करने से धन के मार्ग खुल जाएंगे. साथ ही इससे आपके जीवन में सुख-शांति औपर समृद्धि बनी रहेगी. 

Panchmukhi hanuman ki puja karne se kya hota hai : बजरंगबली हनुमान की जो भी सच्चे मन से पूजा-अर्चना और उपवास करता है उसपर आने वाली हर परेशानी को संकटमोचन हर लेते हैं. मंगलवार के दिन आप इनकी पूजा करते हैं तो इसका फल दोगुना हो जाता है. वहीं, आप हनुमान जी के पंचमुखी रूप का दर्शन करते हैं और एस्ट्रो एक्सपर्ट केशव पंडित के बताए उपाय को फॉलो करते हैं, तो फिर 2025 में आने वाली हर विपत्ति और बाधा को दूर कर देंगे. आइए जानते हैं क्या हैं वो रेमेडीज...

नौतपा 25 मई से हो रहा है शुरू, गर्मी होगी चरम पर, पंडित से जानिए Nautapa में कैसे करें सूर्यदेव को प्रसन्न

https://www.instagram.com/reel/DJgXgkHv3YP/?igsh=bTdoYjltbjQ0N2Vl

एस्ट्रो एक्सपर्ट केशव पंडित अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर वीडियो में बताते हैं कि कहीं दुर्गम वीराने में अगर पंचमुखी हनुमान का मंदिर हो तो वहां जाएं. आपको बता दें कि तंत्र क्षेत्र में पंचमुखी हनुमान का अत्यंत महत्व माना गया है. इन्हें तंत्र राजा भी कहा जाता है. पंचमुखी हनुमान वो भगवान श्री राम के भी प्रिय हैं, वो रक्षक भी हैं और शत्रुओं के भक्षक भी हैं.

Advertisement

ऐसे में आप पंचमुखी हनुमान के मंदिर में जाकर उन्हें गुलाब की माला और उस पर गुलाब का इत्र लगाकर उन्हें अर्पित करें, साथ ही 2 पान का बीरा भी चढ़ाएं. इसके अलावा आप एक गिलास में गुड़ मिलाकर हनुमान जी को अर्पित करिए. फिर आपको हनुमान चालीसा पढ़ना है और वापस आ जाना है. इसके बाद आपको पलटकर पीछे नहीं देखना है. यह उपाय करने से धन के मार्ग खुल जाएंगे. साथ ही इससे आपके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi NCR Rain and Hailstorm: दिल्ली-NCR में मौसम का 'रौद्र रूप'! 79 Kmph की आंधी | City Centre
Topics mentioned in this article