जुलाई में इस तारीख को है प्रदोष व्रत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

मृत्यु के बाद मोक्ष की राह आसान हो जाए इसके लिए भक्त हर महीने प्रदोष व्रत रखते हैं. इससे सुख-समृद्धि बनी रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं जुलाई के महीने में कब रखा जाएगा पहला प्रदोष व्रत.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रदोष व्रत को शिव और माता पार्वती के मिलन का प्रतीक माना जाता है.

July Pradosh vrat 2025 : प्रदोष व्रत भगवान शिव का दिन है. इस दिन सच्चे मन से पूजा-अर्चना करना और व्रत रखना विशेष फलदायी होता है. यह उपवास पापों और संकटों से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इसलिए मृत्यु के बाद मोक्ष की राह आसान हो जाए इसके लिए भक्त हर महीने प्रदोष व्रत रखते हैं. इससे सुख-समृद्धि बनी रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं जुलाई के महीने में कब रखा जाएगा पहला (july 1st pradosh vrat 2025) प्रदोष व्रत.

जून की मासिक शिवरात्रि पर बन रहा है दुर्लभ संयोग! जानें व्रत की पूजा विधि और भोलेनाथ को प्रसन्न करने के उपाय

कब है आषाढ़ का पहला प्रदोष व्रत - Ashadh month first pradosh vrat 2025

पंचांग के अनुसार, 7 जुलाई रात 11 बजकर 10 मिनट से आषाढ़ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ हो जाएगा और इसका समापन अगले दिन यानी 8 जुलाई 2025 को रात 12 बजकर 38 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार 08 जुलाई को प्रदोष व्रत रखा जाएगा.

पूजा का मुहूर्त - July Pradosh vrat shubh muhurat 

पूजा के लिए 8 जुलाई को शाम 07 बजकर 22 मिनट से 09 बजकर 23 मिनट तक का समय सबसे शुभ होगा.

प्रदोष व्रत का महत्व - Pradosh Vrat Significance

प्रदोष व्रत को शिव और माता पार्वती के मिलन का प्रतीक माना जाता है. इसलिए यह व्रत करने से शिव जी के साथ माता पार्वती की भी कृपा प्राप्त होती है. 

बता दें कि 8 जुलाई को प्रदोष व्रत मंगलवार को पड़ रहा है, इसलिए इसे 'भौम प्रदोष व्रत' कहा जाएगा. इससे पहले सोमवार, 23 जून 2025 को आषाढ़ महीने का पहला प्रदोष व्रत रखा जाएगा, जोकि सोम प्रदोष होगा.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar में नई सरकार का शपथ ग्रहण जल्द! Nitish Kumar फिर बनेंगे CM? Deputy CM पर बढ़ी सियासी हलचल
Topics mentioned in this article