आषाढ़ मासिक शिवरात्रि पर बन रहा है भद्रावास का योग, व्रत और पूजा से प्राप्त होंगे कई गुणा फल

Bhadrawas yog : इस दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि पर दुर्लभ भद्रावास योग समेत कई योगों का निर्माण हो रहा है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
आषाढ़ माह के मासिक शिवरात्रि पर मंगलकारी अभिजीत मुहूर्त भी बन रहा  है.

Masik Shivratri 2024 : ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा के बाद आषाढ़ माह (Asahd Month) की शुरूआत हो चुकी है. हरेक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि महादेव की पूजा के लिए समर्पित होती है. इस दिन मां पार्वती के साथ भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा के लिए मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) का व्रत रखा जाता है. इस उपवास से महिलाओं को अखंड सुहाग का वरदान प्राप्त होता है और लड़कियों के शीघ्र विवाह के योग बनते हैं. मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करने भक्तों को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है. आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि पर दुर्लभ भद्रावास योग समेत कई योगों का निर्माण हो रहा है.  इस योग में भगवान शिव की पूजा कई गुणा ज्यादा फलदाई होती है. आइए जानते हैं कब है आषाढ़ माह का मासिक शिवरात्रि, मुहूर्त और बनने वाले योग.

Advertisement

आषाढ़ माह में मासिक शिवरात्रि

आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी 4 जुलाई की प्रात: 5 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी और 5 जुलाई को प्रात: 5 बजकर 57 मिनट पर समाप्त होगी. आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि का व्रत 4 जुलाई गुरुवार को रखा जाएगा.

बन रहे हैं खास योग

ज्योतिषियों के अनुसार, आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि पर दुर्लभ भद्रावास का योग निर्माण हो रहा है. भ्रदावास योग का निर्माण प्रात: 5 बजकर 54 मिनट से होगा और संध्या 5 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. इस समय में भगवान शिव की पूजा बहुत फलदाई होगी.

Advertisement

वृद्धि योग

आषाढ़ माह के मासिक शिवरात्रि पर वृद्धि योग भी बन रहा है. यह योग सुबह 7 बजे से लेकर अगले दिन 5 जुलाई को 5 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. इस योग में भगवान शिव की पूजा करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है.

Advertisement

मृगशिरा नक्षत्र

शुभ कार्यों के लिए मृगशिरा नक्षत्र बहुत उत्तम मानी जाती है. आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को दिन भर मृगशिरा नक्षत्र है.

अभिजीत मुहूर्त

आषाढ़ माह के मासिक शिवरात्रि पर मंगलकारी अभिजीत मुहूर्त भी बन रहा है. इस समय में शुभ कार्य के लिए उत्तम माना जाता है. अभिजीत मुहूर्त में में पूजा पाठ समेत मांगलिक कार्य संपन्न होते हैं. 4 जुलाई को  सुबह 11 बजकर 58 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Kedarnath Avalanche Video: केदारनाथ मंदिर के पास एवलांच, पहाड़ के ऊपर से Glacier टूटकर गिरा
Topics mentioned in this article