आंध्र प्रदेश के व्यक्ति ने शिरडी के साईबाबा मंदिर को 770 ग्राम का सोने का मुकुट दान किया

अन्नाम एक पूर्व विधायक है और आंध्र प्रदेश के बपतला जिले के निवासी हैं. पिछले महीने, हैदराबाद के 80 वर्षीय एक चिकित्सक ने 33 लाख रुपये मूल्य का सोने का एक मुकुट मंदिर ट्रस्ट को दान किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Shirdi temple : अन्नाम एक पूर्व विधायक है और आंध्र प्रदेश के बपतला जिले के निवासी हैं.

शिरडी (महाराष्ट्र), 13 अगस्त :  आंध्र प्रदेश के एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र के शिरडी शहर में स्थित साईबाबा मंदिर (Sai Baba mandir) को 36.98 लाख रुपये मूल्य का सोने का एक मुकुट और 33,000 रुपये मूल्य की चांदी की एक थाली दान की है. मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट की एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भाग्यश्री बनायत ने बताया कि सतीश प्रभाकर अन्नाम (57) ने रक्षा बंधन के पावन अवसर पर बृहस्पतिवार को 770 ग्राम वजन का सोने का एक मुकुट और 620 ग्राम की चांदी की एक थाली दान में दी.

अन्नाम एक पूर्व विधायक है और आंध्र प्रदेश के बपतला जिले के निवासी हैं. पिछले महीने, हैदराबाद के 80 वर्षीय एक चिकित्सक ने 33 लाख रुपये मूल्य का सोने का एक मुकुट मंदिर ट्रस्ट को दान किया था.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Paracetamol Medicine पर Donald Trump के दावे में कितना दम?
Topics mentioned in this article