Anant Chaturdashi 2022: इस दिन मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी, जानें जानें तिथि, समय और गणपति विसर्जन का शुभ मुहूर्त

Anant Chaturdashi 2022: अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति का विसर्जन करना शुभ माना गया है. इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Anant Chaturdashi 2022: इस बार अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति का विसर्जन भी होगा.

Anant Chaturdashi 2022: अनंत चतुर्दशी हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस पर्व को अनंत चौदस भी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजन किया जाता है. इस बार अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन गणेश उत्सव (Ganesh Utsav 2022) का भी समापन हो रहा है. इस बार अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2022 Date) का उत्सव 09 सितंबर शुक्रवार को मनाया जाएगा. आइए जानते हैं गणेश विसर्जन और अनंत चतुर्दशी का शुभ मुहूर्त. 

अनंत चतुर्दशी 2022 तिथि | Anant Chaturdashi 2022 Date

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 08 सितंबर 2022 को रात 09 बजकर 02 मिनट पर शुरू हो रही है. वहीं चतुर्दशी तिथि का समापन 09 सितंबर 2022 को शाम 06 बजकर 07 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, अनंत चतुर्दशी इस साल 09 सितंबर, शुक्रवार को मनाई जाएगी.

Maa Lakshmi: घर में कुछ ऐसे संकेत मिलने पर मां लक्ष्मी का मिलता है आशीर्वाद, जानें यहां

अनंत चतुर्दशी पूजा शुभ मुहूर्त | Anant Chaturdashi Puja Muhurat

पंचांग के अनुसार इस बार भगवान गणेश जी की पूजा के लिए सुबह 6 बजकर 03 मिनट से शाम 6 बजकर 07 मिनट तक का समय शुभ है. रवियोग सुबह 6 बजकर 03 मिनट से शाम 06 बजकर 21 मिनट तक है. सुकर्मा योग सुबह से लेकर शाम 6 बजकर 12 मिनट तक है. 

अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन के लिए चौघड़िया मुहूर्त |  Anant Chaturdashi 2022 Ganesh Vidarjan 

  • सुबह का मुहूर्त (चर- लाभ-अमृत) - सुबह 06 बजकर 03 मिनट से 10 बजकर 44 मिनट तक
  • अपराह्न मुहूर्त (चर) - शाम 05 बजे से शाम 06 बजकर 34 मिनट तक
  • अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से 01 बजकर 52 मिनट तक
  • रात्रि मुहूर्त (लाभ) रात- 09 बजकर 26 मिनट से 10 बजकर 52 मिनट तक
  • रात्रि मुहूर्त (शुभ-अमृत-चर) - देर रात 12 बजकर 18 मिनट से 10 सितंबर सुबह 04 बजकर 37 मिनट तक
     

Pitru Paksha 2022: सपने में रोते हुए पूर्वजों का दिखना क्या देता है संकेत शुभ या अशुभ, जानें यहां!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश के कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार

Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article