अमरनाथ यात्रा के लिए आज रवाना हुआ पहला जत्था, यहां जानिए यात्रियों को किन बातों का रखना है विशेष ख्याल

आपको इस यात्रा पर निकलने से पहले कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए ताकि आपकी यात्रा सुगम और सुरक्षित रहे. आइए जानते हैं 7 ऐसी बातें, जो आपको अमरनाथ की यात्रा के दौरान दिमाग में रखना है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साथ ही अपने साथ वाटरप्रूफ बैग और पॉलीथिन जरूर रखें. इससे आपके कपड़े और खाने पीने की चीजें सुरक्षित रहेंगी. 

Amarnath yatra 2025 : हिन्दू धर्म में अमरनाथ यात्रा का विशेष महत्व होता है. आज जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई. आपको बता दें कि बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए कठिन चढ़ाई करनी पड़ती है. इसलिए आपको इस यात्रा पर निकलने से पहले कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए ताकि आपकी यात्रा सुगम और सुरक्षित रहे. आइए जानते हैं 7 ऐसी बातें, जो आपको अमरनाथ यात्रा के दौरान अपने दिमाग में रखना है. 

Morning habits : सुबह उठकर जरूर करें ये 5 काम, आपका पूरा दिन बीतेगा अच्छा

अमरनाथ यात्रा करते समय किन बातों का रखें ख्याल - Things to keep in mind while doing Amarnath Yatra

- अगर आप इस यात्रा में जा रहे हैं तो आरएफआईडी कार्ड अपने साथ रखना जरूरी है. इसके बिना यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी.

- यात्रा के दौरान कम्फर्ट देने वाले शूज, ऊनी कपड़े जरूर पहनें. रेनकोट और छाता दोनों अपने साथ रखें क्योंकि यहां पर कभी भी बारिश शुरू हो जाती है. 

- साथ ही अपने साथ वाटरप्रूफ बैग और पॉलीथिन जरूर रखें. इससे आपके कपड़े और खाने पीने की चीजें सुरक्षित रहेंगी. 

- इसके अलावा अमरनाथ यात्रा के लिए महिलाएं साड़ी की बजाए सूट पहनें. आप लोअर और टीशर्ट भी पहन सकती हैं. यह भी आपको यात्रा के दौरान सहज महसूस कराएगा. इससे आपको चढ़ने में परेशानी नहीं होगी. 

- वहीं, आपकी उम्र अगर 70 से अधिक है और 13 साल से कम तो फिर आपको इस यात्रा में शामिल नहीं होना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को भी इस यात्रा में नहीं जाना चाहिए. 

- अमरनाथ यात्रा में शामिल होने से पहले आपको अपनी फुल हेल्थ चेकअप करवा लेना चाहिए. ताकि आप सुनिश्चिचत कर सकें कि आप पूरी तरह से इस यात्रा में जाने के लिए स्वस्थ हैं. 

- वहीं, आप अमरनाथ यात्रा के दौरान शॉर्ट कट लेने की कोशिश न करें. जो मार्ग तय उसी पर सभी के साथ चलें. जिन जगहों पर चेतावनी की नोटिस लगी हुई है, वहां पर बिल्कुल न रुकें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Nagpur से Goa को जोड़ने वाले शक्तिपीठ मार्ग का क्यों हो रहा विरोध? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article