Amalaki Ekadashi 2021: 24 या 25 मार्च, कब है आमलकी एकादशी? जानिए पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Amalaki Ekadashi Puja Vidhi: हिन्‍दू पंचांग के अनुसार, आमलकी एकादशी फाल्‍गुन मास के शुक्‍ल पक्ष को आती है. इस बार आमलकी एकादशी 25 मार्च को है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
Amalaki Ekadashi Vrat: आमलकी एकादशी 25 मार्च को है.

Amalaki Ekadashi 2021: आमलकी एकादशी (Amalaki Ekadashi) का हिन्‍दू पुराणों में विशेष महत्‍व है. होली (Holi) से चार दिन पहले मनाई जाने वाले इस एकादशी (Ekadashi) का पौराणिक महत्‍व बहुत ज्‍यादा है. मान्‍यता है कि इस व्रत के प्रभाव से व्‍यक्ति के सभी पाप नष्‍ट हो जाते हैं. पौराणिक मान्‍यता है कि श्री हरि व‍िष्‍णु को समर्पित इस एकादशी का व्रत करने वाले भक्‍त को हर कार्य में सफलता मिलती है और अंत में वे विष्णुलोक को जाते हैं. इस दिन भगवान विष्णु के साथ ही आंवले के वृक्ष की भी पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है.

24 या 25 मार्च कब रखा जाएगा व्रत?

हिन्‍दू पंचांग के अनुसार, आमलकी एकादशी फाल्‍गुन मास के शुक्‍ल पक्ष को आती है. इस बार आमलकी एकादशी 25 मार्च को है. हालांकि, एकादशी की तिथि 24 मार्च यानी आज से शुरू हो गई है, लेकिन व्रत कल यानी 25 मार्च को रखा जाएगा. क्योंकि कल की एकादशी उदया तिथि के साथ शुरू होगी. हिंदू धर्म में ज्यादातर त्योहार और व्रत उदया तिथि के हिसाब से ही किए जाते हैं. 

आमलकी एकादशी की तिथि और शुभ मुहूर्त 
आमलकी एकादशी की तिथि: 25 मार्च 2021
एकादशी तिथि प्रारंभ: 24 मार्च 2021 को सुबह 10 बजकर 23 मिनट से 
एकादशी तिथि समाप्‍त: 25 मार्च 2021 को सुबह 09 बजकर 47 मिनट पर
पारण का समय: 26 मार्च 2021 को सुबह 6 बजकर 18 मिनट से 8 बजकर 21 मिनट तक

Advertisement

आमलकी एकादशी का महत्‍व 
आमलकी एकादशी का हिन्‍दू धर्म में विशेष महत्‍व है. आमलकी यानी कि आंवला. आपको बता दें कि शास्त्रों में आंवला को श्रेष्ठ स्थान प्राप्त है. मान्‍यता है कि श्री हरि विष्णु ने जब सृष्टि की रचना के लिए ब्रह्मा को जन्म दिया, उसी समय उन्होंने आंवले के वृक्ष को जन्म दिया. आंवले को भगवान विष्णु ने आदि वृक्ष के रूप में प्रतिष्ठित किया है. इसके हर अंग में ईश्वर का स्थान माना गया है. मान्‍यता है कि आमलकी एकादशी के दिन आंवला और श्री हरि विष्‍णु की पूजा करने से मोक्ष की प्राप्‍ति होती है. मान्‍यता है कि जो लोग स्वर्ग और मोक्ष प्राप्ति की कामना रखते हैं, उनको आमलकी एकादशी के दिन आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए. कहते हैं कि आंवला भगवान विष्णु का प्रिय फल है. आंवले के वृक्ष में भगवान विष्णु का निवास माना जाता है.

Advertisement


आमलकी एकादशी की पूजा विधि 
- आमलकी एकादशी से एक दिन पहले यानी कि दशमी को रात के समय भगवान विष्‍णु का ध्‍यान करते हुए सोना चाहिए. 
- एकादशी के दिन सबसे पहले नित्‍य कर्म से निवृत्त होकर स्‍नान करें और स्‍वच्‍छ वस्‍त्र धारण करें. 
- अब घर के मंदिर में विष्‍णु की प्रतिमा के सामने हाथ में तिल, कुश, मुद्रा और जल लेकर व्रत का संकल्‍प करें. 
- संकल्‍प लेते हुए इस प्रकार कहें, "मैं भगवान विष्णु की प्रसन्नता एवं मोक्ष की कामना से आमलकी एकादशी का व्रत रखता/रखती हूं. मेरा यह व्रत सफलतापूर्वक पूरा हो इसके लिए श्री हरि मुझे अपनी शरण में रखें."
- अब विधि-विधान से श्री हरि विष्‍णु की पूज करें. 
- सबसे पहले विष्‍णु की प्रतिमा को स्‍नान कराएं और पोंछकर स्‍वच्‍छ वस्‍त्र पहनाएं. 
- अब विष्‍णु को पुष्‍प, ऋतु फल और तुलसी दल चढ़ाए. 
- इसके बाद श्री हरि विष्‍णु की आरती उतारें और उन्‍हें प्रणाम करें. 
- अब विष्‍णु की प्रतिमा को भोग लगाएं. 
- विष्‍णु की पूजा करने के बाद पूजन सामग्री लेकर आंवले के वृक्ष की पूजा करें.
- आंवले के वृक्ष की पूजा से पहले सबसे पहले वृक्ष के चारों ओर की भूमि साफ करें और उसे गाय के गोबर से पवित्र करें.
- पेड़ की जड़ में एक वेदी बनाकर उस पर कलश स्थापित करें. 
- इस कलश में देवताओं, तीर्थों और सागर को आमंत्रित करें. 
- कलश में पंच रत्न रखें. इसके ऊपर पंच पल्लव रखें और फिर दीप जलाकर रखें. 
- कलश पर श्रीखंड चंदन का लेप करें और वस्त्र पहनाएं.
- अब कलश के ऊपर श्री विष्णु के छठे अवतार परशुराम की मूर्ति स्थापित करें और विधिवत पूजा करें.
- शाम के समय एक बार विष्‍णु जी की पूजा करें और फलाहार ग्रहण करें.
- रात्रि में भगवत कथा और भजन-कीर्तन करते हुए श्री हरि विष्‍णु का पूजन करें.
- अगले दिन यानी कि द्वादशी को सुबह ब्राह्मण को भोजन कराएं.  उन्‍हें यथा शक्ति दान-दक्षिणा देकर विदा करें. 
- इसके बाद आप स्‍वयं भी भोजन ग्रहण कर व्रत का पारण करें. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास