अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं कई शुभ योग, इस दिन हो रहा है मंगलकारी सुकर्मा योग का निर्माण, जानें होगा कितना शुभ

Akshaya Tritiya 2024 : वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. ज्योतिषों के अनुसार इस वर्ष अक्षय तृतीया पर कई शुभ योग बन रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Akshaya Tritiya on 10 May 2024 : अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर बन रहा है यह शुभ योग.

Akshaya Tritiya 2024: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) मनाई जाती है. यह अबूझ मुहूर्त के कारण मांगलिक कार्यों के लिए अति शुभ दिन होता है. इस दिन शादी विवाह से लेकर गूह प्रवेश जैसे मांगलिक और शुभ कार्य किए जाते हैं. इसके साथ ही अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी अत्यंत शुभ मानी जाती है. इस वर्ष 10 मई को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. ज्योतिषों के अनुसार इस वर्ष अक्षय तृतीया पर कई शुभ योग (Yoga on Akshaya Tritiya) बन रहे हैं. इस दिन सुकर्मा योग (Sukarma yoga) बन रहा है. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन कौन से योग बनने वाले हैं.

अक्षय तृतीया को शुभ मुहूर्त

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर 11 मई को देर रात 2 बजकर 50 मिनट को समाप्त होगी. अक्षय तृतीया की पूजा के लिए 10 मई को सुबह 5 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक शुभ समय है. सोने की खरीदारी के लिए कई शुभ योग बन रहे हैं.

Photo Credit: Photo Credit: istockphoto

अक्षय तृतीया को शुभ योग

ज्योतिषों के अनुसार इस वर्ष अक्षय तृतीया पर सुकर्मा योग समेत कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. सुकर्मा योग 10 मई को दोपहर 12 बजकर 8 मिनट से शुरू होकर 11 मई को सुबह 11 बजकर 30 मिनट रहेगा. रवि योग पूरे दिन है. रवि और सुकर्मा योग शुभ कार्यों और सोने की खरीदारी के लिए शुभ हैं. इसके साथ ही अक्षय तृतीया पर रोहिणी और मृगशिरा नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है.  दोपहर 3 बजकर 29 मिनट पर तैतिल करण योग बन रहा है. इसके बाद करण योग भी बन रहा है. ये सभी योग स्वर्ण खरीदारी के लिए शुभ हैं.

Advertisement

Akshaya Tritiya 2024: कब है अक्षय तृतीया | जानिए क्या है पौराणिक मान्यता

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: जिंदगी की जंग हार गईं लोक गायिका शारदा सिन्हा, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Topics mentioned in this article