Ahoi Ashtami 2024: अहोई अष्टमी के दिन न करें ये गलतियां, इन कामों को करने से मिलेगा शुभ फल

अहोई अष्टमी का दिन संतान की लंबी उम्र और आरोग्य जीवन के लिए व्रत का दिन होता है. इस दिन महिलाओं को कुछ खास काम करने से बचना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अहोई अष्टमी का दिन सुख और शांति का दिन माना जाता है.

Ahoi Ashtami 2024: अहोई अष्टमी (ahoi ashtami)का व्रत संतान की लंबी उम्र और मंगल कामना के लिए रखा जाता है. महिलाएं इस दिन व्रत करती हैं और अहोई माता की पूजा करके संतान की सुख समृद्धि और उन्नति का वरदान मांगती है. इस दिन अहोई माता के साथ साथ भगवान शिव और मां पार्वती की भी पूजा की जाती है. साथ ही साथ दिन भगवान गणेश और कार्तिकेय की भी पूजा की जाती है. अगर आप इस दिन व्रत कर रही हैं तो आपको अहोई अष्टमी के व्रत के नियम और कायदे पता होने चाहिए. चलिए जानते हैं कि अहोई अष्टमी के व्रत के दिन क्या नहीं करना चाहिए और क्या करने से अहोई माता प्रसन्न होती हैं.

अहोई माता की पूजा इन चीजों के बगैर है अधूरी, जानिए अहोई अष्टमी की पूजा थाली में क्या शामिल करना है जरूरी

अहोई अष्टमी के दिन ना करें ये काम never do these things on ahoi ashtami

अहोई अष्टमी का दिन सुख और शांति का दिन माना जाता है. इस दिन लड़ाई झगड़ा करने से बचें. इस दिन किसी भी बच्चे को तंग ना करें और ना ही उसे कुछ उल्टा सीधा कहें. इस दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहने जाते हैं. अहोई अष्टमी के दिन व्रत और पूजा करने वाली महिलाओं को मिट्टी की किसी भी तरह की खुदाई नहीं करनी चाहिए. इस दिन सात्विक भोजन ही करना चाहिए. पूजा के दौरान तांबे या पीतल का लोटा इस्तेमाल करना चाहिए और स्टील का लोटा यूज नहीं करें. इस दिन ईर्ष्या, क्रोध और बुराई करने से बचें.



अहोई अष्टमी के दिन इन कामों को करने से मिलेगा शुभ फल do these things on ahoi ashtami

अहोई अष्टमी के दिन सात्विक भोजन करें और साथ ही साथ अनाज और का दान करें. इस दिन अनाज का दान शुभ माना जाता है. अहोई अष्टमी की पूजा के दौरान अपने बच्चों को साथ बिठाएं और उनके साथ कथा सुनाएं. इस दिन चांदी के गहने बनवाना बहुत शुभ माना जाता है. आप चांदी का छोटा सा गहना बनवा कर पहन सकती हैं. अहोई अष्टमी का व्रत  तारों को देखकर खोला जाता है. इस दिन निर्जला व्रत करें और तारों को देखकर अर्घ्य दें. इसके बाद ही कुछ भोजन करें. इस दिन शिव परिवार की पूजा जरूर करें और उनसे अपने घर परिवार और संतान के लिए मंगल कामना करें.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?
Topics mentioned in this article