वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की इस दिशा में सोफा रखना माना जाता है शुभ, जीवन में आती है सुख-शांति

Best Direction for Sofa: घर के फर्नीचर की दिशा का वास्तु शास्त्र में विशेष महत्व है. जानें सोफा रखने के लिए सही दिशा कौनसी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Vastu Shastra के अनुसार घर की इस दिशा में रखा जाना चाहिए सोफा.

Vastu Shastra: घर में सामान कहां और किस दिशा में रखा जाए वास्तु शास्त्र ये सलाह देने के लिए ही जाना जाता है. वास्तु में दिशाओं के महत्व को नकारा नहीं जा सकता, बड़े से बड़े और छोटे से छोटे तबके के व्यक्ति का भी वास्तु में विश्वास रखना आम है. घर में सोफा (Sofa) सामान्य फर्नीचर (Furniture) है. लोग अक्सर अलग-अलग तरह से सोफा रखना पसंद करते हैं जोकि सही भी है क्योंकि यह लिविंग रूम की शोभा बखूबी बढ़ाता है. इस चलते वास्तु में सोफे की सही दिशा (Direction) पर भी कई उपाय बताए गए हैं जो घर की सुख-शांति को निर्धारित करते हैं. 


किस दिशा में रखें सोफा | In Which Direction Sofa Should Be Placed 

  1. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक सोफे की दिशा मकान की दिशा पर निर्भर करती है. अगर मकान का मुख उत्तर या पूर्व दिशा में है तो लिविंग रूम ईशान कोण में होना चाहिए. ईशान कोण का अर्थ है पूर्वोत्तर दिशा. 
  2. मकान का मुख अगर पश्चिम दिशा की ओर है तो लिविंग रूम का मुख वायव्य कोण यानी पश्चिमोत्तर दिशा में सही माना जाता है. लिविंग रूम (Living Room) के मुख का मतलब है सोफा सेट भी उसी ओर मुख किए रखा होगा. 
  3. वहीं, वास्तु का कहना है कि मकान का मुख दक्षिण दिशा (South Direction) में होने पर सोफा सेट आग्नेय कोण अर्थात दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना होगा. 
  4. घर अगर पूर्व की तरफ मुख किए हो तो दक्षिण या पश्चिम दिशा में भी सोफा सेट (Sofa Set) लगाया जा सकता है. 
  5. दक्षिण-पश्चिम दिशा को नैऋत्य कोण कहते हैं. वास्तु के अनुसार घर का दरवाजा अगर पश्चिम दिशा में है तो सोफा सेट नैऋत्य कोण में ही रखा जाएगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update: महाराष्ट्र में हुए ट्रेन हादसे से कुछ पल पहले का वीडियो आया सामने
Topics mentioned in this article