Vastu Tips For Home: घर में अक्सर हम अपने कपड़ों को इधर-उधर फेंक देते हैं, गंदे कपड़ों को टांग देते हैं. लेकिन आप नहीं जानते की वास्तु शास्त्र (vastu shastra) में इसका भी एक मतलब होता है. अगर (vastu tips for home in hindi) आप भी उन लोगों में है जो चीजों को खासकर कपड़ों को जहां- तहां रख देते हैं तो ये आपके घर में दरिद्रता (poverty) लेकर आती है. अभी से इन गलतियों को रोक दें और जाने कपड़ों को कैसे और कहां रखने से जीवन में आएगी पॉजिटिविटी.
कपड़े कौन सी दिशा में रखनी चाहिए? Which direction should you hang your clothes
पूर्व उत्तर दिशा में ना रखें गंदे कपड़े | Do not keep dirty clothes in East North direction
वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व उत्तर दिशा में बृहस्पति भगवान का वास होता है, जो हमें बुद्धि विवेक और अच्छा स्वास्थ्य देते हैं. ऐसे में अगर आप इस जगह पर अपने गंदे कपड़ों को रखेंगे तो आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
उत्तर दिशा में कुबेर जी का स्थान होता है, जो हमें धन संपत्ति का लाभ देते हैं. अगर आप जाने- अनजाने में इस जगह पर गंदे कपड़े को यूं ही टांग देते हैं या फेक देते हैं तो आपके धन और तरक्की के रास्ते रुक जाएंगे.
पूर्व दिशा में गंदे कपड़े रखने से आपके बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है इसलिए गलती से भी इस दिशा में गंदे कपड़े को ना रखें ना टांगे.
(प्रस्तुति- रौशनी सिंह)
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)