वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी ना टांगे इस तरह से कपड़े, नहीं तो फिर कभी अमीर नहीं बन पाएंगे आप

Vastu Tips for positive energy in Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में कपड़ों को ऐसे रखा जाएगा तो नकारात्मक शक्ति आएगी और दरिद्रता का वास होगा, कभी ना करें ऐसी गलती.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Vastu Tips For Clothes In Hindi: कपड़े कौन सी दिशा में रखने चाहिए.

Vastu Tips For Home: घर में अक्सर हम अपने कपड़ों को इधर-उधर फेंक देते हैं, गंदे कपड़ों को टांग देते हैं. लेकिन आप नहीं जानते की वास्तु शास्त्र (vastu shastra) में इसका भी एक मतलब होता है. अगर (vastu tips for home in hindi) आप भी उन लोगों में है जो चीजों को खासकर कपड़ों को जहां- तहां रख देते हैं तो ये आपके घर में दरिद्रता (poverty) लेकर आती है. अभी से इन गलतियों को रोक दें और जाने कपड़ों को कैसे और कहां रखने से जीवन में आएगी पॉजिटिविटी. 

कपड़े कौन सी दिशा में रखनी चाहिए? Which direction should you hang your clothes

पूर्व उत्तर दिशा में ना रखें गंदे कपड़े | Do not keep dirty clothes in East North direction

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व उत्तर दिशा में बृहस्पति भगवान का वास होता है, जो हमें बुद्धि विवेक और अच्छा स्वास्थ्य देते हैं. ऐसे में अगर आप इस जगह पर अपने गंदे कपड़ों को रखेंगे तो आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

उत्तर दिशा के मध्य में ना रखें कपड़े | Do not keep clothes in the north direction

उत्तर दिशा में कुबेर जी का स्थान होता है, जो हमें धन संपत्ति का लाभ देते हैं. अगर आप जाने- अनजाने में इस जगह पर गंदे कपड़े को यूं ही टांग देते हैं या फेक देते हैं तो आपके धन और तरक्की के रास्ते रुक जाएंगे.

पूर्व दिशा में भी ना हो गंदे कपड़े | Do not keep dirty clothes even in the east direction

पूर्व दिशा में गंदे कपड़े रखने से आपके बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है इसलिए गलती से भी इस दिशा में गंदे कपड़े को ना रखें ना टांगे.

                                                                                                       (प्रस्तुति- रौशनी सिंह)

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sambhal Survey News: संभल में मूर्तियों की कार्बन डेटिंग करेगी ASI की टीम | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article