मान्यतानुसार इन 3 राशियों पर लक्ष्मी माता की होती है विशेष कृपा, जानें किस तरह मिलता है लाभ 

Lakshmi in Zodaic Signs: कहा जाता है कि जिन राशि के लोगों पर मां लक्ष्मी कृपा दृष्टि बना लेती हैं उनका जीवन सुख से गुजरता है. जानिए कहीं आप भी इन 3 राशियों में से एक तो नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Zodiac Signs: इन 3 राशि के लोगों को लक्ष्मी माता का प्रिय माना जाता है.

Lakshmi Maa: संसार में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो मां लक्ष्मी की कृपा से वंचित रहना चाहेगा. लक्ष्मी माता को धन की देवी भी कहा जाता है. मान्यनुसार लक्ष्मी मां जिस घर में निवास करती हैं उस घर का भाग्य खुल जाता है. इतना ही नहीं, यह भी कहा जाता है कि लक्ष्मी मां कुछ जातकों के लिए दयाभाव रखती हैं जिस चलते वे उनकी समस्त मनोकामनाएं पूरी कर उनके दुखों को हर लेती हैं. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ऐसी ही 3 राशियों (Zodiac Signs) का वर्णन है जिनपर लक्ष्मी मां की कृपा दृष्टि बताई जाती है. 

इन राशियों पर होती है लक्ष्मी मां की कृपा 

मान्यताओं के अनुसार निम्न वे राशियां हैं जिनके सिर पर लक्ष्मी माता का हाथ होता है जिस चलते इन राशियों के लोग जीवन में सुख-समृद्धि भोगते हैं.

सिंह राशि (Leo) 

कहा जाता है कि सिंह राशि के लोग भाग्यशाली होते हैं क्योकि खुद महालक्ष्मी उनपर दृष्टि बनाए रखती हैं. ये लोग अपनी कड़ी मेहनत और लगन से जीवन में आगे बढ़ते हैं और सफलता पाते हैं.

मकर राशि (Capricorn) 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन लोगों पर भी मां लक्ष्मी की कृपा होती है. ये लोग यदि आगे बढ़ना चाहते हैं तो दृण निश्चयी हो जाएं, कहते हैं इनका साथ खुद भाग्य देता है.

तुला राशि (Libra)

माना जाता है कि इस राशि के लोगों पर शुक्रदेव का प्रभाव होता है. शुक्रवार (Friday) को मां लक्ष्मी का दिन भी माना जाता है. इस चलते शुक्रवार के दिन को इस राशि के लोगों के लिए अच्छा कहते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: America में घुसने वालों सावधान!
Topics mentioned in this article