Vakri Guru 2022: 29 जुलाई से गुरु ग्रह की उल्टी चाल, इन राशियों के जीवन में आएगी खुशहाली

Vakri Guru 2022: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 29 जुलाई को गुरु ग्रह वक्री होने वाले हैं. गुरु ग्रह के वक्री होने से कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Vakri Guru 2022: गुरु ग्रह की उल्टी चाल कुछ राशियों जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला है.

Vakri Guru 2022: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के नजरिए से जुलाई का महीना बेहद खास माना जा रहा है. दरअसल जुलाई में गुरु ग्रह (Jupiter Planet) उल्टी चाल चलने वाले हैं. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, गुरु ग्रह 29 जुलाई को वक्री होंगे और 24 नवंबर 2022 को सामान्य स्थिति में आएंगे. इससे पहले ये अक्टूबर में मीन राशि (Pisces) में गोचर करेंगे. ज्योतिष में गुरु ग्रह को विद्या, वैभव, सुख, वैवाहिक जीवन और संतान का कारक माना गया है. ज्योतिष के मुताबिक जानते हैं कि वक्री गुरु (Vakri Guru 2022) किन राशियों के लिए शुभ रहने वाले हैं. 


कर्क (Cancer)- वक्री अवस्था में गुरु इस राशि के 9वें भाव प्रवेश करने जा रहे हैं. जिसके शुभ प्रभाव से सुख में वृद्धि होने वाली है. इस दौरान नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. वर्तमान नौकरी में प्रमोशन का लाभ मिलने का योग है. बिजनेसमैन को व्यापार में विस्तार हो सकता है. पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है. 

Evening Tips: सूर्यास्त के वक्त कभी ना करें ये 3 काम, नहीं तो रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी, घर में नहीं होगी बरकत

Advertisement

वृषभ (Taurus)- गुरु ग्रह इस राशि के 11 वें भाव में वक्री करेंगे. 11वां भाव आय का माना गया है. ऐसे में गुरु वक्री के दौरान आय में वृद्धि की प्रबल संभावना बनेगी. कारोबारियों को व्यापार से लाभ हो सकता है. इसके अलावा दैनिक आमदनी में इजाफा हो सकता है. वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता का योग बनेगा. कार्यस्थल पर अतिरिक्त जबावदेही मिल सकती है. भविष्य में इसका लाभ मिल सकता है.

Advertisement

कुंभ (Aquarius)- इस राशि के दूसरे भाव में गुरु ग्रह का वक्री होने वाला है. गुरु वक्री की अवधि में बिजनेस करने वालों को अतिरिक्त फायदा हो सकता है. साथ ही व्यापार में विस्तार का योग बनेगा. अविवाहित जातकों का रिश्ता तय हो सकता है. वैवाहिक जीवन में लाइफ पार्टनर का साथ मिलेगा. इस दौरान आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. 

Advertisement

इस राशि पर चल रहा है शनि साढ़ेसाती का कष्टकारी चरण, जानें इससे बचने के लिए क्या करना होता है अच्छा

Advertisement


मिथुन (Gemini)- गुरु ग्रह का वक्री होना इस राशि के जातकों के लिए शुभ माना जा रहा है. नौकरी में सकारात्मक बदलाव की प्रभव संभावना बनेगी. बिजनेस से आर्थिक लाभ हो सकता है. वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद प्राप्त हो सकता है. बिजनेस में पार्टनर के साथ संबंध मधुर होंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
म्यारा प्यारा भै बैणियों... जब PM मोदी ने बोली गढ़वाली | PM Modi Uttarakhand Visit
Topics mentioned in this article