Aaj ka Rashifal 2025: आज का दिन किस राशि के लिए कैसा होगा, यहां पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का दैनिक राशिफल

Aaj Ka Rashifal 5 May 2025: सोमवार को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. आइए जानते हैं सभी 12 राशि के जातकों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Aaj Ka Rashifal 5 May 2025: 5 मई 2025 का राशिफल

Horoscope Today 5 May 2025: 5 मई 2025, दिन सोमवार को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. नवमी तिथि का प्रारंभ 5 मई 2025 को सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर होगा. वहीं, इसका समापन 06 मई 2025 को सुबह 8 बजकर 38 मिनट पर होगा. आइए ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी से जानते हैं आज का दिन मेष से लेकर मीन तक, सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा.

Premanand Ji Maharaj ने बताया क्यों आता है जीवन में दुख और सुख-दुख का आपस में क्या है नाता

मेष राशिफल (Aries Horoscope)

स्थान परिवर्तन की योजना बन रही है, उसके लिए अनुकूल समय है. दूसरों के मामले में बिना वजह हस्तक्षेप ना करें, अन्यथा इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है. किसी निकट संबंधी के साथ वाद-विवाद होने से इसका नकारात्मक प्रभाव घर की व्यवस्था पर भी पड़ेगा. सरकारी सेवारत लोगों को अचानक ही कोई स्पेशल ड्यूटी के लिए आर्डर आ सकता है.

लव राशिफल- आपका पार्टनर आपका सबसे अच्छा दोस्त है, जो आपको खुश और शांत रखता है. अपने प्रेमी को अपनी पसंदीदा गतिविधियों में शामिल करें और उनके पसंदीदा कामों में उन्हें प्रोत्साहित भी करें.

शुभ अंक- 7
शुभ रंग- आसमानी

वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)

विद्यार्थियों को किसी विदेश संबंधी परीक्षा में शुभ परिणाम मिलने की संभावना है. ड्राइव करते समय ट्रैफिक नियमों का पूरा ध्यान रखें. जरा सी लापरवाही की वजह से किसी कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं. कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले उससे संबंधित पूरी जानकारी अवश्य हासिल कर लें. व्यवसाय संबंधी किसी भी गतिविधि में अपनी सामर्थ्य से ज्यादा व्यय ना करें. पार्टनरशिप संबंधी किसी भी कार्य में थोड़ी सी गलतफहमी संबंधों को खराब कर सकती है.

लव राशिफल- प्रेमी जीवन में आज काफी खुश रहेंगे बस आज कोई खास निर्णय लेने से बचें. आप में आया बाहरी और आंतरिक परिवर्तन आपके प्रेम संबंध में नया दृष्टिकोण प्रदान करेगा.

Advertisement

शुभ अंक- 5
शुभ रंग- सफेद

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)

आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है. समय रहते बिगड़े हुए संबंधों को सुधार लें, यह संबंध आपके लिए फायदेमंद होने वाले हैं. फोन या ईमेल द्वारा आज कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी, जो कि बहुत ही लाभदायक साबित होगी. व्यर्थ के खर्चों की भी अधिकता रहेगी जिसकी वजह से मन परेशान रहेगा.

लव राशिफल- अपने साथी पर गर्व करें क्योंकि उसके कारण आपका जीवन खूबसूरत है.

शुभ अंक- 9
शुभ रंग- केसरिया

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

अचानक ही कोई रुकी हुई पेमेंट आने से अथवा कोई खास काम बन जाने से आप तनावमुक्त महसूस करेंगे. सिर्फ दिल की बजाय दिमाग की आवाज को प्राथमिकता दें. किसी नजदीकी संबंधी के साथ बने हुए खराब संबंधों में दोबारा मधुरता आएगी. किसी भी तरह की यात्रा के सकारात्मक परिणाम नहीं मिलेंगे, बेहतर है कि स्थगित ही रखें.

Advertisement

लव राशिफल- प्यार का इजहार एकदम करने की जगह धीरे-धीरे से इस रास्ते की ओर कदम बढ़ाएं. दोस्ती से शुरुआत करके आप जल्दी ही मंजिल को पाएंगे. ससुराल वालों की परेशानियां आपके निजी जीवन को प्रभावित कर सकती हैं. 

शुभ अंक- 3
शुभ रंग- बैंगनी

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)

आर्थिक स्थिति अनुकूल बनने से आत्मविश्वास और मनोबल में भी वृद्धि होगी. अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत अवश्य करें, उनके अनुभवों और जानकारियों से आपको कई नई बातें सीखने को मिलेंगी. इस समय किसी भी प्रकार का उधार देने या निवेश करने पर अपना पैसा ना लगाएं क्योंकि इन कार्यों के लिए समय अनुकूल नहीं है. इस समय भावुकता की बजाय व्यवहारिक दृष्टिकोण रखना अति आवश्यक है.

Advertisement

लव राशिफल- रोमांस के लिए आज का दिन अच्छा है बशर्ते आप पैसे के मामलों को प्राथमिकता न दें. अपने या किसी अन्य के बारे में कोई भी राय बनाने से पहले थोड़ा विचार करें. 

शुभ अंक- 2
शुभ रंग- हरा

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)

आपके लिए कुछ सम्मानजनक तथा धनदायक स्थितियां बनेंगी. आज मनोस्थिति कुछ विचलित रहेगी तथा संतान का अपने पढ़ाई पर ध्यान ना देना भी आपको परेशान कर सकता है. निजी और पार्टनरशिप संबंधी व्यवस्थाओं में अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है. साथियों से मदद मिलेगी. कानूनी या निवेश संबंधी जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisement

लव राशिफल- अगर आप सिंगल हैं तो किसी नए रिलशनशिप में बंधने का समय आ चुका है. अपने रूप में बदलाव कर आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा जिससे अपने दिल का हाल अपने पार्टनर को बताने में आसानी होगी.

शुभ अंक- 4
शुभ रंग- ऑरेंज

तुला राशिफल (Libra Horoscope)

आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने के लिए अच्छा समय है. निवेश के लिए समय अच्छा है. सामाजिक गतिविधियों के प्रति आपका निस्वार्थ योगदान समाज में आपको सम्मानित करेगा. हालांकि, फिजूलखर्ची का असर आपके बजट पर पड़ सकता है. 

लव राशिफल- पुरानी कुछ यादें आपको परेशान कर सकती हैं किन्तु निराश न हों, आपका रिश्ता इतना मजबूत है जिसे कोई तोड़ नहीं सकता.

शुभ अंक- 1
शुभ रंग- हरा

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

तनाव से खुद को दूर रखें, शांत रहें. किसी प्रकार की निवेश संबंधी गतिविधियों को स्थगित रखें. नुकसान जैसी स्थिति आ सकती है. विद्यार्थी अपने पढ़ाई के प्रति ज्यादा फोकस रहें. कारोबारी मामलों में सावधान रहें. शेयर्स और सट्टे जैसे कामों में निवेश ना करें. गैरकानूनी कामों में हाथ न डालें. घर के बदलाव संबंधी योजना बन रहे हैं, तो आज उससे संबंधित कोई निर्णय लेने का अनुकूल समय है. 

लव राशिफल- पति-पत्नी के संबंध में खट्टी-मीठी नोकझोंक रहेगी. प्रेम संबंधों को विवाह में परिणित करने हेतु पारिवारिक स्वीकृति मिल जाएगी.

शुभ अंक- 5
शुभ रंग- नीला 

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

आपके ऊपर कोई इल्जाम लगने अथवा मान-हानि होने जैसी स्थिति बन रही है, इसलिए बेहतर है कि दूसरों के झमेले में ना पड़े, अन्यथा बैठे-बिठाए कोई मुसीबत गले पड़ सकती है. अपनी योजनाओं को सीक्रेट ही रखें, अन्यथा इनके लीक होने से आपके कार्यों में रुकावट आ सकती हैं. रुकी हुई पेमेंट भी मिलने की पूरी संभावना है. नौकरी में ट्रांसफर संबंधी गतिविधियां अभी स्थगित ही रहेंगी.

लव राशिफल- आज आपका रिश्ता एक नया मोड़ लेगा जिससे आप अधिक उत्साहित और उत्तेजित महसूस कर सकते हैं. आपकी इच्छाशक्ति आपका बेहतरीन गुण है और प्यार में यही गुण आपको आसमान पर बिठा देगा.

शुभ अंक- 3 
शुभ रंग- लाल

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

घर और व्यवसायिक व्यवस्था के बीच उचित सामंजस्य रहेगा. सामाजिक अथवा सोसाइटी संबंधी गतिविधियों में अपनी उपस्थिति अवश्य रखें. इससे आपका सर्कल बढ़ेगा. युवा वर्ग को अपनी मेहनत के बेहतर परिणाम हासिल होंगे. गुस्से में परिस्थितियां और अधिक बिगड़ सकती हैं तथा आकारण ही किसी के साथ गलतफहमी भी रहेगी. 

लव राशिफल- दांपत्य जीवन सौहार्दपूर्ण रहेगा. अपने प्रेमी के साथ घूमने के लिए वक्त निकालें और फोटोग्राफी के जरिए इन यादों को हमेशा संजों कर रखें.

शुभ अंक- 6
शुभ रंग- केसरिया

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

किसी रिश्ते में नई शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल है. समय मिलाजुला रहेगा उसे बेहतरीन बनाना आपकी योग्यता पर निर्भर करता है. फाइनेंस संबंधी गतिविधियों में सुधार आएगा. किसी पारिवारिक मसले को लेकर भाई-बहनों के साथ कहासुनी हो सकती है. किसी भी अनिर्णय की स्थिति में घर के बुजुर्गों की सलाह अवश्य लें. बिजनेस में मौजूदा हालातों में सुधार की ज्यादा संभावना नहीं है. लेनदेन में सावधानी रखें. 

लव राशिफल- अपने पार्टनर के साथ कुछ गुदगुदाते हुए रोमांटिक क्षणों को बिता सकते हैं. अच्छे विचारों के साथ-साथ आपके व्यक्तित्व का आकर्षक होना भी जरूरी है इसलिए अपने व्यक्तित्व पर भी ध्यान दें.

शुभ अंक- 8
शुभ रंग- ऑरेंज

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

गुस्से और जल्दबाजी जैसे स्वभाव पर नियंत्रण रखें. किसी संबंधी या पड़ोसी के साथ वाद-विवाद जैसी स्थिति बन सकती हैं. घर के वरिष्ठ सदस्यों के अनुभव और मार्गदर्शन पर भी जरूर अमल करें. सरकारी नौकरी में लापरवाही न करें क्योंकि कोई कंप्लेंट होने की स्थिति बन रही है. इंफेक्शन होने जैसी परेशानी रह सकती है. महिलाएं खासतौर पर अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. 

लव राशिफल- मुहब्बत के लिए यह समय कठिनाईओं से भरा होगा, ऐसे में अपने प्रेमी पर पूरा विश्वास रखें क्योंकि यही आपको जोड़ कर रखेगा.

शुभ अंक- 6
शुभ रंग -नीला

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Pakistan War | Israel Fire | Netanyahu | Pahalgam Terror Attack | Weather
Topics mentioned in this article