19 April Horoscope: पंचांग के अनुसार, आज वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज शिव योग सुबह 12 बजकर 52 मिनट तक रहेगा और उसके बाद सिद्ध योग लग जाएगा. 19 अप्रैल के दिन शनिवार है और इस दिन राहुकाल सुबह 09 बजकर 07 मिनट से सुबह 10 बजकर 43 मिनट तक रहेगा. ऐसे में यहां जानिए आज आपका दिन किस तरह का बीतने वाला है. ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी बता रहे हैं सभी राशियों (Zodiac Signs) लिए आज का दिन क्या कुछ लेकर आएगा. राशियों के लिए शुभ रंग (Lucky Color) कौनसा होगा, शुभ अंक (Lucky Number) कौनसा होगा और सभी का लव राशिफल (Love Horoscope) क्या कहता है.
आज का राशिफल 19 अप्रैल, 2025 | Aaj Ka Rashifal 19 April 2025
मेष राशिघर की जरूरत संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में भी समय व्यतीत होगा. किसी नजदीकी संबंधी के साथ चल रहे मनमुटाव भी दूर होंगे. कामकाज को लेकर महत्वपूर्ण फैसले होंगे और सफलता भी मिलेगी. गलतफहमियों की वजह से संबंधों में खटास आ सकती हैं. एलर्जी तथा रक्त संबंधी कोई समस्या के आसार लग रहे हैं.
लव राशिफल :- मित्रों तथा संबंधियों के साथ गेट-टुगेदर होगी. युवाओं का प्रेम सम्बन्ध और अधिक प्रगाढ़ होगी.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- पीला
फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है. अपने खानपान व दवाइयों का विशेष ध्यान रखें. पारिवारिक वातावरण अनुशासित और सकारात्मक बना रहेगा. किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह संबंधी अच्छा प्रस्ताव आ सकता है. सुखद समय व्यतीत होगा.
लव राशिफल :- घर के सभी सदस्यों का आपसी तालमेल सकारात्मक ऊर्जा को व्याप्त रखेगा. लव अफेयर्स (Love Affairs) के मामले में आप लकी रहेंगे.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- बैंगनी
आपका सकारात्मक दृष्टिकोण घर तथा व्यवसाय दोनों जगह उचित सामंजस्य बनाकर रखेगा. अगर प्रॉपर्टी के लेनदेन संबंधी कोई योजना बन रही है उसमे सफलता मिलेगी. ज्यादा जल्दबाजी करने से निर्णय गलत भी हो सकते हैं. खांसी-जुकाम, गला खराब आदि परेशान करेंगे.
लव राशिफल :- घर में किसी बात को लेकर चल रहा तनाव दूर होगा. किसी मित्र से मुलाकात दिन को खुशनुमा व तरोताजा बनाएगी.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- हरा
कोई पारिवारिक विवाद और अधिक बढ़ने की भी आशंका है. अपने स्वभाव में धैर्य व नरमी बनाकर रखें. संतान के कैरियर संबंधी किसी समस्याओं को सुलझाने में महत्वपूर्ण व्यक्ति की सहायता मिलेगी. धार्मिक गतिविधियों में भी रुझान रहेगा. मानसिक स्थिरता के लिए मेडिटेशन बहुत जरूरी है.
लव राशिफल :-पति-पत्नी के बीच मधुरता पूर्ण संबंध रहेंगे. प्रेम संबंधों मे स्थायित्व लाने के लिए एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान अवश्य करें.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- गुलाबी
व्यर्थ के लड़ाई-झगड़े आदि में ना पड़े तथा दूसरों के मामले में हस्तक्षेप भी ना करें. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर और अधिक मेहनत करने की जरूरत है. आप अपने अंदर भरपूर ऊर्जा और आत्म विश्वास महसूस करेंगे. लक्ष्य प्राप्ति के लिए आप किसी हद तक भी मेहनत कर सकते है. किसी समारोह आदि में जाने का भी निमंत्रण प्राप्त होगा.
लव राशिफल :- घर में सुकून और खुशनुमा माहौल रहेगा. परंतु विवाहितों का विपरीत लिंगी लोगों से मेलजोल मानहानि दे सकता है.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- नीला
किसी पारिवारिक समस्या का समाधान मिलने से तनाव मुक्त महसूस करेंगे. रोजमर्रा की दिनचर्या से हटकर आज कुछ समय अपने लिए भी व्यतीत करें. किसी नजदीकी मित्र अथवा संबंधी की वजह से तनाव जनक की स्थिति रह सकती है. अपने गुस्से और कटु वाणी पर नियंत्रण रखें.
लव राशिफल :- घर में अनुशासन पूर्ण वातावरण रहेगा तथा एक दूसरे के प्रति सहयोग बना रहेगा. लव पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जायेंगे.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- सफेद
किसी पुराने मित्र से मुलाकात मन को सुकून और खुशी देगी. उधार दिए हुए पैसे की वसूली भी संभव है. अपने कार्यों को ध्यान से पूरा करें, जरा सी भी लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा.
लव राशिफल :- अपने कार्यों में जीवनसाथी की सलाह लेना भाग्योदय कारक रहेगा. घर में सुख-शांति और प्रेम पूर्ण माहौल रहेगा.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- लाल
कारोबारी मामलों में कोई भी फैसला लेने में जल्दबाजी न करें. आज स्त्री वर्ग अपने व्यवसाय में विशेष रूप से सफल रहेंगी. नौकरीपेशा लोग अपने कामों पर ज्यादा ध्यान दें. आपका कोई मन मुताबिक कार्य हल हो सकता है. अत्यधिक कार्यभार की वजह से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.
लव राशिफल :- घर तथा व्यवसायिक गतिविधियों के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। अपने प्रेमी से बहुत दिनों बाद मुलाकात होने से मन प्रफुल्लित रहेगा.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- केसरिया
संतान का कोई खास कार्य बन जाने से मन रहेगा. आपकी ही कुछ लापरवाही और लेट लतीफी के कारण महत्वपूर्ण कार्यों में व्यवधान आएगा. आय बढ़ने के साथ-साथ खर्चे भी बढ़ जाएंगे जिसकी वजह से सेविंग करना मुश्किल होगा. भाइयों के साथ संबंधों में मजबूती बनाकर रखें.
लव राशिफलशुभ अंक- 3
शुभ रंग- बादामी
रुपए-पैसे संबंधी लेन देन अथवा कोई डील करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. सिर दर्द अथवा माइग्रेन की समस्या उठ सकती है. तनाव लेने से बचें।घर के वरिष्ठ लोगों की भावनाओं और आज्ञा को नजरअंदाज ना करें. युवाओं का भविष्य संबंधी कोई कार्य संपन्न हो सकता है.
लव राशिफल :- दांपत्य संबंधों में मधुरता रहेगी तथा परिवार में खुशनुमा और सुखद माहौल रहेगा.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- सफेद
अचानक ही किसी नजदीकी मित्र या संबंधी से मुलाकात तनाव भरे माहौल से सुकून देगा. गुस्से तथा जल्दबाजी पर नियंत्रण रखें. कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकते हैं, हालांकि उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे. किसी पर ज्यादा भरोसा करना ठीक नहीं रहेगा.
लव राशिफलशुभ अंक- 8
शुभ रंगमीन राशिधार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में रुचि रहेगी. कुछ विशेष लोगों से संपर्क बनने के कारण आपकी विचार शैली में भी आश्चर्यजनक परिवर्तन आएगा. किसी नजदीकी व्यक्ति द्वारा व्यर्थ ही आपकी आलोचना होने से मन आहत होगा. किसी भी प्रकार का पैसे संबंधी लेनदेन बिल्कुल ना करें. वरना आप आर्थिक समस्या में पड़ सकते हैं.
लव राशिफल :- पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य और प्रेम बना रहेगा। घर का वातावरण सुखद रहेगा.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग -हरा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)