आपकी इन 6 आदतों से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज, घर-परिवार को फिर नहीं मिलती कृपा

Lakshmi Puja: माना जाता है कि इंसान की आदतें ही उसके सुख-दुख का कारण बनती हैं. ये व्यक्ति की आदतें ही हैं जो यह तय करती हैं कि मां लक्ष्मी उस पर प्रसन्न होंगी या फिर रुष्ट.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Lakshmi Puja: धन की देवी मानी जाती हैं मां लक्ष्मी.

Goddess Lakshmi: लक्ष्मी माता को धन की देवी कहा जाता है. हर कोई चाहता है कि उसके घर पर मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) का वास हो. लोग इसके लिए तरह-तरह के उपाय भी करते हैं पर माना जाता है कि इंसान की आदतें ही उसके सुख-दुख का कारण बनती हैं. ये व्यक्ति की आदतें ही हैं जो यह तय करती हैं कि मां लक्ष्मी उस पर प्रसन्न होंगी या फिर रुष्ट. माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति की आदत अच्छी होती है तो मां की कृपा और आशीर्वाद सदैव उस पर बना रहता है. वहीं, अगर व्यक्ति की आदत बुरी है तो मां उससे रुष्ट रहती हैं. तो चलिए  जानते हैं उन आदतों के बारे में जो लक्ष्मी मां के प्रसन्न और रुष्ट होने का कारण बन सकती हैं.

Guru Nanak Jayanti: किस दिन है गुरु नानक जयंती, सभी को भेजिए गुरु पूरब के शुभकामना संदेश 

मां लक्ष्मी को क्रोधित करने वाली आदतें 

पैसालेकर वापस ना करना 

अगर जरूरत के वक्त पर किसी से लिया हुआ पैसा उसे समय पर वापस न दिया जाए तो मां लक्ष्मी इस आदत से नाराज हो सकती हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि अगर आपने जरूरत के वक्त किसी से पैसा लिया है तो उसे वापस जरूर करें. कहते हैं कि अगर किसी से लिया हुआ पैसा वापस नहीं लौटाते तो मां लक्ष्मी इस आदत से हमेशा नाराज रहती हैं और आपके घर की बरकत खत्म कर देती हैं. 

खाने से पहले भोग ना निकालना 

पूजा करते वक्त या फिर खाना खाने से पहले भगवान को भोग लगाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार, अगर आप चाहते हैं कि मां लक्ष्मी का वास आपके घर पर हो और धन, दौलत, सुख-समृद्धि बनी रहे तो खाना खाने से पहले भगवान को हमेशा भोग लगाएं. 

Advertisement
बगैर नहाए खाना बनाना

ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं को स्नान करके ही खाना बनाना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर मां लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. 

Advertisement
अतिथियों को देख मुंह बनाना 

हमारी संस्कृति में कहा गया है अतिथि देवो भवः. यानी अतिथि भगवान के समान होते हैं. ऐसे में अतिथि के घर आ जाने पर किसी के नाराज होने या फिर मुंह बना लेने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर की बरकत खत्म कर देती हैं. 

Advertisement
जरूरतमंद की मदद से पीछे हटना 

कहते हैं किसी जरूरतमंद की मदद करना भगवान की पूजा (Puja) करने के बराबर है. जो लोग दूसरों की मदद करते हैं मां लक्ष्मी उन पर प्रसन्न रहती हैं लेकिन वो जो दूसरों की मदद करने के समय पीछे हट जाते हैं, ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. 

Advertisement
तुरंत बदल लें ये आदतें

अगर आपके अंदर भी इनमें से कोई आदत है तो आज ही अपनी उस आदत को बदल लें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न रहेंगी और उनका आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News
Topics mentioned in this article