Famous Sai Baba Temple: बेहद खास माने जाते हैं साईं बाबा के ये 5 मंदिर, मान्यता है दर्शन करने से पूरी होती है भक्तों की मुराद

Famous Sai Baba Temple: दुनिया भर में साईं बाबा के कई मंदिर (Sai Baba Temples) हैं. साईं को समर्पित इन मंदिरों में रोजाना सैकड़ों भक्त दर्शन के लिए आते हैं और श्रद्धा के साथ भगवान के सामने नतमस्तक होते हैं. ऐसी मान्यता है कि साईं बाबा (Sai Baba) के इन मंदिरों में दर्शन से भक्तों की मुराद पूरी होती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Famous Sai Baba Temple: आइए जानते हैं साईं बाबा के 5 प्रसिद्ध मंदिरों (5 Famous Sai Temple) के बारे में.

Famous Sai Baba Temple: साईं बाबा (Sai Baba) की प्रसिद्धि दूर-दूर तक है. दुनिया भर में साईं बाबा के कई मंदिर (Sai Baba Temples) हैं. साईं को समर्पित इन मंदिरों में रोजाना सैकड़ों भक्त दर्शन के लिए आते हैं और श्रद्धा के साथ भगवान के सामने नतमस्तक होते हैं. ऐसी मान्यता है कि साईं बाबा (Sai Baba) के इन मंदिरों में दर्शन से भक्तों की मुराद पूरी होती है. इसके अलावा मान्यता यह भी है कि साईं बाबा (Sai Baba) के चरणों में गुलाब के फूल चढ़ाने से मनोकामना पूरी होती है. आइए जानते हैं साईं बाबा के 5 प्रसिद्ध मंदिरों (5 Famous Sai Temple) के बारे में. 

महाराष्ट्र का शिरडी साईं मंदिर

शिरडी साईं मंदिर भारत के सबसे बड़े में से एक है. यह मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित है. साईं बाबा का यह मंदिर विशाल है. इस मंदिर में साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है. मंदिर में भक्तों को लाईव दर्शन करने की भी सुविधा दी गई है. साईं के इस मंदिर में प्रतिदिन भजन और आरती जैसे कार्यक्रम होते रहते हैं. 

दिल्ली में लोधी रोड स्थित शिरडी साईं मंदिर

साईं बाबा का यह मंदिर भारत के खूबसूरत मंदिरों में से एक है. इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां दीवारों पर वास्तुकला की गई है. यह मंदिर सड़क के किनारे स्थित है. इस मंदिर में रोजाना 7 तरह की आरती की जाती है. साथ ही गुरुवार के दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. शाम के समय आरती की जाती है. 

Advertisement

उड़ीसा के भुवनेश्वर में स्थित साईं मंदिर

यह साईं मंदिर उड़ीसा के भुवनेश्वर में स्थित है. यहां हर साल काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. मान्यता है कि यह मंदिर भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. इस मंदिर में प्रवेश करते ही आशीर्वाद मुद्रा में साईं बाबा की मूर्ति दिखाई पड़ती है. मंदिर में समय-समय पर तरह-तरह के अनुष्ठान होते रहते हैं. 

Advertisement

मायलापुर शिरडी साईं मंदिर 

चेन्नई के मायलापुर में स्थित साईं बाबा का यह मंदिर बेहद खूबसूरत है. साईं बाबा के इस मंदिर में भक्तों को माला, वस्त्र और प्रसाद चढ़ाने के स्वतंत्रता है. भक्तों के लिए मंदिर सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है. दोपहर 1 से 4 के बीच मंदिर के कपाट बंद रहते हैं. इसके अलावा इस मंदिर में रोजाना अन्न दान और प्रसाद वितरण होता है. 

Advertisement

श्री साईं जनमशान मंदिर

साईं बाबा को समर्पित यह मंदिर महाराष्ट्र के परभणी जिले में स्थित है. मान्यता है कि साईं बाबा का जन्म पथरी नामक गांव में हुआ था. प्रतिदिन इस मंदिर में 5 तरह की साईं आरती की जाती है. जुलाई और अक्टूबर के महीने में इस मंदिर में साईं बाबा महासमाधि उत्सव मनाया जाता है. साईं बाबा के इस मंदिर में हर धर्म जाति के लोग आकर भगवान के सामने नतमस्तक होते हैं.  

Advertisement

सिटी सेंटर: हनुमान मंदिर के सेवादार यूसुफ पेश कर रहे भाईचारे की मिसाल

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Saharanpur Loot Video: CCTV में क़ैद 4 बदमाशों में 3 की पहचान, जल्द गिरफ़्त में लेंगे: Police