Kab hai bada mangal 2025 : हनुमान जी एक ऐसे देवता है जिन्हें अमरता का वरदान प्राप्त है. इन्हें कलयुग का देवता कहा जाता है. आपको बता दें कि हिन्दू धर्म में मंगलवार हनुमान जी की पूजा अर्चना के लिए समर्पित है. वहीं, ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाला बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल विशेष होते हैं. इस साल 13 मई से बड़ा मंगल शुरु हो रहा है. ऐसे में आप नवाबो के शहर लखनऊ घूमने जा रहे हैं तो यहां के 5 फेमस हनुमान मंदिरों के दर्शन जरूर करिए.
आज आसमान में नजर आएगा 'फूल जैसा चंद्रमा', यहां जानिए किस समय देगा दिखाई
आज आसमान में नजर आएगा 'फूल जैसा चंद्रमा', यहां जानिए किस समय देगा दिखाई
लखनऊ के 5 फेमस मंदिर
हनुमान सेतु मंदिर - Hanuman setu mandirकहा जाता है इस मंदिर में दर्शन पूजन करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मंगलवार के दिन तो यहां पर भक्तों की लंबी कतारें लगती हैं. इस मंदिर को नीम करौली बाबा के धाम का दर्जा दिया गया है.
प्राचीन हनुमान मंदिर - Pracheen Hanuman Mandirइस मंदिर का निर्माण 1783 में हुआ था. मान्यता है इस मंदिर में साक्षात हनुमान जी विराजमान हैं. यह एक सिद्ध पीठ मंदिर माना जाता है. इस मंदिर को भी कैंची धाम का दर्जा मिला हुआ है. ऐसे में आप यहां पर भी बड़े मंगल पर दर्शन कर सकते हैं.
आप यहां पर भी बड़े मंगल के दिन दर्शन कर सकते हैं. इस मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए आती है. जो लोग कैंची धाम मंदिर नहीं जा सकते हैं यहां पर जाकर दर्शन कर सकते हैं.
दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर - . Dakshinmukhi Hanuman Templeयहां हनुमान जी की बड़ी प्रतिमा के पास ही पीपल के पेड़ के नीचे हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित है. इस मंदिर में खड़ाऊं भेंट करने की भी परंपरा है. माना जाता है इससे सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इसके अलावा भक्त यहां पर मुकुट, सिंदूर, गदा, जनेऊ, चोले आदि भी चढ़ते हैं.
यह एक ऐसा मंदिर है जो 400 साल पुराना है और यह गोमती नदी के किनारे पर स्थित है. यहां पर कुल मिलाकर एक लाख से भी ऊपर हनुमान जी की मूर्तियां और आकृतियां हैं.आप यहां पर भी दर्शन के लिए जा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)